Dearfacts.com एक पहल सच्ची खबर और खबरों के पीछे का सच आप तक पहुँचाने की । Dearfacts.com फैक्ट बेस्ड न्यूज़ वेबसाइट जहाँ आप पढ़ सकते है देश, विदेश की राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खबरे । हम आप तक पहुँचाते है दिन भर की राजनीती, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, टीवी जगत और खेल जगत से जुडी खबरे हर पल सबसे पहले सबसे तेज़ ।
Dearfacts.com के संस्थापक शिव मिश्रा और चीफ एडिटर अभिनय सिंह हैं जिन्होंने न्यूज़ एजेंसी Dearfacts.com की शुरुआत की है । Dearfacts.com ने शुरुआत के साथ ही विभिन्न विभिन्न क्षेत्रो की खबरे कवर करना शुरू कर दिया था । आज Dearfacts.com के 60 हज़ार से ज्यादा readers है ।
कला जगत से जुड़े महान कवी कवित्रियाँ Dearfacts.com के लिए कला और मनोरजन विभाग में coloumn लिखते है साथ ही साथ Dearfacts.com के spirituality (आध्यात्मिकता) विभाग के जरिये सिद्ध साधु – संत जगत को उपदेश देते है । Dearfacts.com पर राशिफल और पंचांग का भी विभाग है जहाँ प्रतिदिन पूजनीय ज्योतिषों द्वारा राशिफल और पंचांग उपलभ्ध कराया जाता है ।