CM Yogi Loudspeaker DJ Guidelines 2025: होली और धार्मिक आयोजनों के लिए सख्त दिशा-निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान होली और अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर लाउडस्पीकर और डीजे की ध्वनि पर नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से सुनिश्चित करने को कहा कि सभी धार्मिक और सार्वजनिक आयोजनों में ध्वनि स्तर तय मानकों के अनुरूप रखा जाए। साथ ही, धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
DJ और तेज ध्वनि पर सख्ती
सीएम योगी ने होली जैसे त्योहारों पर डीजे के तेज शोर पर ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि धार्मिक और सार्वजनिक आयोजनों में ध्वनि स्तर को निर्धारित मानकों के अनुसार ही रखा जाए, ताकि किसी को असुविधा न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।
होली पर विशेष सुरक्षा के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली और होलिका दहन के दौरान विशेष सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शोभायात्राओं, सार्वजनिक कार्यक्रमों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए। ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आम जनता, श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के साथ शालीन व्यवहार करने को कहा है।
अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए थाना- स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नियमित पुलिस पेट्रोलिंग और फुट पेट्रोलिंग को अनिवार्य करने पर भी जोर दिया। पुलिस बूथों और पिंक बूथों पर हर समय पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
बैठक में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने होलिका दहन, होली के जुलूस की तैयारियों, महाकुंभ के सफल आयोजन और तीन नए कानूनों के क्रियान्वयन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम करने पर विशेष जोर दिया।
यह भी पढ़ें: 👇