अयोध्या में राम मंदिर विस्फोट साजिश: पकड़े गए बेटे से पिता ने कहा- ‘हंसकर कबूल करना सजा’
अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाने की साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। अब्दुल उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले (पूर्व में फैजाबाद) के इनायतनगर थाना क्षेत्र के मजनाई गांव का निवासी है। गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ ने 3 मार्च को संयुक्त कार्रवाई कर उसे पकड़ा था। जांच एजेंसियों के अनुसार, अब्दुल 4 मार्च को राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था।
🔹 अब्दुल रहमान के पिता का बयान: दोषी है तो सजा, निर्दोष है तो न्याय
अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता अबू बकर ने कहा, “अगर वह दोषी है, तो उसे कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए, और यदि वह निर्दोष है, तो उसे न्याय मिलना चाहिए।” उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने 9 मार्च को अब्दुल को अयोध्या लाकर पूछताछ की और उनसे मुलाकात करवाई।
अबू बकर ने कहा, “अगर तुमने गुनाह किया है, तो जो सजा मिले उसे हंसकर कबूल कर लेना। गलत का साथ ना तो माता-पिता देंगे, ना ही सरकार और ना ही कानून। लेकिन अगर तुम निर्दोष हो, तो हम सरकार से अपील करेंगे कि तुम्हारे साथ अन्याय न हो।”
🔹 साजिश का खुलासा: क्या था पूरा मामला?
गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 3 मार्च को अब्दुल रहमान को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे। एजेंसियों को सूचना मिली थी कि वह अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था।
गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और फिर एसटीएफ ने उसकी कस्टडी लेकर पैतृक गांव अयोध्या में पूछताछ की।
🔹 जांच जारी: आतंकी साजिश का पर्दाफाश?
सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच में जुटी हैं। वे यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि क्या अब्दुल किसी बड़े आतंकी संगठन से जुड़ा था, या यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: 👇