बाबा बागेश्वर बनाम आरजेडी: हिंदू राष्ट्र पर बयान से बढ़ा विवाद, चंद्रशेखर ने बताया संविधान विरोधी
आरजेडी विधायक बोले— राम रहीम और आसाराम जैसी श्रेणी के हैं धीरेंद्र शास्त्री
बिहार में हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए गए बयान पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच विवाद गहराता जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को हिंदुत्व का प्रचारक बताते हुए कहा कि वे हिंदुओं के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे और जीवनभर हिंदुओं के लिए समर्पित रहेंगे। वहीं, उनके इस बयान पर आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें संविधान विरोधी करार दिया और कहा कि वे राम रहीम और आसाराम जैसी श्रेणी के बाबा हैं।
बिहार में कथा करने पहुंचे बाबा बागेश्वर
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार में कथा कार्यक्रम के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व को लेकर बड़े बयान दिए। उन्होंने कहा,
“हम किसी राजनीतिक दल के प्रचारक नहीं हैं, बल्कि हिंदुत्व के प्रचारक हैं। जब तक प्राण रहेंगे, हम हिंदुओं के लिए जिएंगे और हिंदुओं के लिए ही मरेंगे। भारत को बंटने नहीं देंगे और हिंदुओं को कमजोर नहीं होने देंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी देश से मुसलमानों को निकाला जाता है, तो दुनिया में 65 से अधिक मुस्लिम राष्ट्र हैं जो उनका स्वागत कर सकते हैं। लेकिन फिजी, सूरीनाम, पाकिस्तान, भारत, नेपाल और मॉरीशस से यदि हिंदुओं को निकाल दिया जाए, तो उनके पास कोई और ठिकाना नहीं रहेगा।
धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा,
“हमें बिहार आने से जितना रोका जाएगा, हम उतनी ही बार आकर कथा करेंगे। यदि रोका गया तो यहीं मकान बना लूंगा, और अगर मर भी गया, तो फिर बिहार में ही जन्म लूंगा।”
आरजेडी विधायक चंद्रशेखर का पलटवार
बाबा बागेश्वर के इन बयानों पर आरजेडी के वरिष्ठ विधायक चंद्रशेखर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को संविधान विरोधी बताते हुए कहा कि उन्हें जेल में डाल देना चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा,
“क्या हमारा संविधान हिंदू राष्ट्र बनाने की अनुमति देता है? धीरेंद्र शास्त्री राम रहीम और आसाराम वाली श्रेणी के बाबा हैं। यदि इनकी गहराई से जांच की जाए, तो कई सच्चाइयां सामने आ जाएंगी।”
इस बयानबाजी के बाद बिहार की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। बाबा बागेश्वर के समर्थक उनके बयानों का समर्थन कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दल उन पर तीखे सवाल उठा रहे हैं।
🔍 मुख्य बिंदु:
✔️ बाबा बागेश्वर ने हिंदू राष्ट्र को लेकर दिया बड़ा बयान
✔️ आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने किया तीखा हमला
✔️ बिहार में बढ़ा राजनीतिक विवाद, बागेश्वर समर्थकों ने किया समर्थन
✔️ संविधान और हिंदुत्व पर गरमाई बहस
यह भी पढ़ें: 👇