रावलपिंडी में पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबला रद्द
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए का अंतिम मुकाबला, जिसमें मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने होने वाले थे, बारिश की भेंट चढ़ गया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित यह मैच टॉस तक नहीं हो सका, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। हालांकि, इससे ग्रुप की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ क्योंकि दोनों ही टीमें पहले से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर थीं।
पाकिस्तान की निराशाजनक प्रदर्शन, ग्रुप-ए में आखिरी स्थान पर रहा मेजबान
ग्रुप-ए में पाकिस्तान और बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों की करारी हार झेली, वहीं भारत ने उसे 6 विकेट से हरा दिया। दूसरी ओर, बांग्लादेश को भारत ने 6 विकेट और न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकीं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर रहा।
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में, ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान के लिए टक्कर बाकी
भारत और न्यूजीलैंड पहले ही ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। न्यूजीलैंड इस समय दो जीत के साथ 4 अंकों और 0.863 के नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारत भी 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसका नेट रनरेट 0.647 है। अब यह तय करने के लिए कि ग्रुप में शीर्ष पर कौन रहेगा, 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
‘कुदरत का निजाम’ फिर चर्चा में
पाकिस्तान की एक भी जीत के बिना टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एक बार फिर ‘कुदरत का निजाम’ चर्चा में आ गया। यह शब्द पहली बार पाकिस्तान के पूर्व कोच सकलैन मुश्ताक ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान इस्तेमाल किया था। बाद में, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड्स के हाथों दक्षिण अफ्रीका की अप्रत्याशित हार के चलते पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिला, और तब से यह वाक्यांश सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इस बार, हालांकि, कुदरत ने पाकिस्तान का साथ नहीं दिया और मेजबान टीम बिना कोई जीत दर्ज किए ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।