इज़राइल का लेबनान पर ड्रोन से हमला ! 4 लोगों की मौत और कई घायल

Israel's drone attack on Lebanon!

इज़राइल ने बेरूत के कोला इलाके में ड्रोन से हमला किया है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की ख़बर सामने आ रही है।

सूत्रों से पता चला है की इज़राइल द्वारा हिजबुल्लाह के राजनेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। गौरतलब है हिजबुल्लाह के चीफ़ नसरल्लाह की मौत हो चुकी है। और हिजबुल्लाह नसरल्लाह की मौत के लिए इज़राइल को ज़िम्मेदार मानता है। वहीं नसरल्लाह की मौत के बाद इज़राइल अब बेरूत में जो लेबनान की राजधानी है, आवासीय इलाकों पर हमले कर रहा है। इज़राइल ने ज्यादातर नेताओं को निशाना बनाया है। इज़राइल के द्वारा किए गए हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

srael's drone attack on Lebanon

द टाइम्स ऑफ इज़राइल ने दी ख़बर

नसरल्लाह की मौत के बाद यह लेबनान पर इज़राइल का पहला हमला है जानकारी के मुताबिक़ द टाइम्स ऑफ इज़राइल की ख़बर के अनुसार आईडीएफ (इज़राइल डिफेन्स फ़ोर्स) ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमले किए हैं। जिसमे इज़राइल की बेका घाटी भी शामिल है जहां पर हिजबुल्लाह के हथियारों का ठिकाना था। ध्वस्त हुए हथियारों में हिजबुल्लाह का रॉकेट लांचर भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल इज़राइल पर आतंकी हमलों में किया जा रहा था।


बेरूत के कोला जिले को बनाया निशाना

ख़बरों के मुताबिक़ इज़राइल ने बेरूत के कोला जिले को अपना निशाना बनाया और कोला जिले की इमारतों को ड्रोन से उड़ा दिया। इन इमारतों में रॉकेट लॉन्चर भी थे जिनका इस्तेमाल हिज्बुल्लाह इज़राइल के खिलाफ़ करने वाला था।

इज़राइल पर हवाई हमले की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक़ इज़राइल डिफेन्स फ़ोर्स (आइडीएफ) ने लेबनान से इज़राइली क्षेत्र में घुसे कुछ संदिग्ध एयर टारगेट्स को सफलता पूर्वक रोक दिया है।

इज़राइल डिफेन्स फ़ोर्स (आइडीएफ)

आपको बता दें कि लेबनान इज़राइल डिफेन्स फ़ोर्स के शक के घेरे में है। हवाई हमले के बाद इज़राइल के सैन्य बल और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे सायरन सक्रिय हो गए हैं।

लेबनान को मिला सऊदीअरब का समर्थन

लेबनान को लेकर सऊदीअरब के विदेश मंत्रालय का बयान सामने आ रहा है, जिसके अनुसार उन्होंने लेबनान के लिए सहानुभूति जताई, लेबनान का समर्थन किया और लेबनान में हो रही घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। हालांकि उसने हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह का कोई ज़िक्र नहीं किया। इज़राइली हमलों के बीच ईरान ने भी सभी इस्लामिक देशों से लेबनान के समर्थन में आने का अनुरोध किया है।

Share Now

Related posts

One Thought to “इज़राइल का लेबनान पर ड्रोन से हमला ! 4 लोगों की मौत और कई घायल”

  1. Ankita

    Inki aapas ki ladayi me Kitne maasoom log mare jate hain becahre..

Leave a Comment