दिनांक 02 दिसम्बर 2020 देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

1) सरकार और किसानों के बीच नहीं बनी सहमति, 3 दिसंबर को फिर होगी बातचीत, जारी रहेगा प्रदर्शन
2) किसान पीछे हटने को राजी नहीं, बोले- कल की बैठक अच्छी रही, सरकार को यकीन दिला देंगे कानून ‘अच्छा’ नहीं
3) कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- कई किसानों जैसे नहीं दिखते, विरोध के पीछे कमीशन खाने वाले और विपक्षी
4) हम किसानों के अपील करते हैं कि प्रदर्शन रोकें और हमसे बातचीत करें। हालांकि यह निर्णय किसान संगठनों और किसान नेताओं पर निर्भर करता हैः कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
5) पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इसलिए कुछ ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं, कुछ गंतव्य से पहले खत्म की गई हैं और कुछ निर्धारित स्टेशन से पहले शुरू की गई हैंः वेस्टर्न रेलवे
6) भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-5 के आखिरी चरण का ट्रायल शुरू, जल्द मिल सकती है गुड न्यूज
7) 300 किलोमीटर दूर से भी नहीं बचेंगे दुश्मन के जंगी पोत, नौसेना ने किया ब्रह्मोस मिसाइल के नवल संस्करण का सफल परीक्षण
8) LJP के इंकार से RJD का दांव फेल, सुशील मोदी का निर्विरोध राज्यसभा जाना लगभग तय
9) हरियाणा में किसानों के प्रदर्शन पर बीजेपी को ‘दोस्त’ जेजेपी ने दी नसीहत
10) TMC का डैमेज कंट्रोल, पार्टी में बने रहेंगे शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी में जाने की थीं अटकलें
11) संक्रमण दर में कमी, फिलहाल दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू की संभावना नहीं, लेकिन मुमकिन हैं नई पाबंदियां
12) राजस्थान में कोरोना के 2,347 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है। अब तक 2,331 की मौत
13) दिल्ली में कोरोना के 4,006 नए मामले और 86 लोगों की मौत,अब तक 9260 की मौत
14) महाराष्ट्र में कोरोना के 4,930 नए मामले रिपोर्ट हुए और 95 लोगों की मौत हुई। अब तक 89,098 की मौत
15) फिल्म अभिनेता-बीजेपी गुरदासपुर सांसद सनी देओल कोरोना संक्रमित
16) कोरोना का असर, विनिर्माण क्षेत्र में सुस्ती, नवंबर में तीन महीने के निचले स्तर पर PMI
17) Cyclonic Storm Burevi: तमिलनाडु-केरल समेत इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, मछुआरों को खास निर्देश
18) वार्नर-कमिंस की गैरमौजूदगी का फायदा उठाना चाहेगी टीम इंडिया, आखिरी वनडे आज

Share Now

Related posts

Leave a Comment