कौन से भगवान की पूजा किस फूल से करें, जिससे आपकी हर मनोकामना शीघ्र ही पूरी हो जाती है
श्रीगणेश- आचार भूषण ग्रंथानुसार भगवान
श्रीगणेश को तुलसीदल को छोड़कर
सभी प्रकार के फूल चढ़ाए जा सकते हैं।
शंकरजी- भगवान शंकर को धतूरे के पुष्प,
हरसिंगार,व नागकेसर के सफेद पुष्प, सूखे
कमल गट्टे, कनेर, कुसुम,आक, कुश आदि के
पुष्प चढ़ाने का विधान है।
सूर्य नारायण- इनकी उपासना कुटज के
पुष्पों से की जाती है। इसके अलावा कनेर,
कमल,
चंपा, पलाश, आक, अशोक आदि के पुष्प
भी प्रिय हैं।भगवती गौरी- शंकर भगवान
को चढऩे वाले पुष्प
मां भगवती को भी प्रिय हैं।इसके
अलावा बेला, सफेद कमल, पलाश, चंपा के फूल
भी चढ़ाए जा सकते हैं।
श्रीकृष्ण- अपने प्रिय
पुष्पों का उल्लेख महाभारत में
युधिष्ठिर से करते हुए श्रीकृष्ण कहते
हैं-
मुझे कुमुद, करवरी, चणक, मालती,नंदिक,
पलाश व वनमाला के फूल प्रिय हैं।
लक्ष्मीजी- इनका सबसे अधिक प्रियपुष्प
कमल है।विष्णुजी- इन्हें कमल,
मौलसिरी,जूही, कदम्ब, केवड़ा, चमेली,
अशोक,मालती, वासंती, चंपा,
वैजयंती के पुष्प विशेष प्रिय हैं।