बॉलिवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर निधन हो गया। वे 74 साल के थे। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे थे। 5 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट हुए SP की हालत 48 घंटों से बेहद नाजुक बनी हुई थी और वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। कोरोना संक्रमण के कारण दोपहर एक बजे SP के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था।
SP का पार्थिव शरीर देर शाम 6 बजे उनके घर पहुंचा। SP का अंतिम संस्कार आज शनिवार को रेड हिल्स तमाराईपक्कम स्थित उनके फार्महाउस पर किया जाएगा। तमिलनाडु सरकार ने SP का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का ऐलान किया है। SP के परिवार में उनके बेटे चरण, पत्नी सावित्री, बहन शैलजा और बेटी पल्लवी हैं, जो SP की हालत बिगड़ने पर सुबह से ही हॉस्पिटल में थीं।
बॉलीवुड में कमल हासन, संजय दत्त और सलमान खान की रोमांटिक फिल्मों के सबसे लोकप्रिय गाने एसपी ने ही गाए हैं। इनमें ‘सागर’, ‘एक-दूजे के लिए’, ‘साजन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ सबसे ऊपर है।
SP बालासुब्रमण्यम ने 16 भाषाओं में 40 हज़ार से अधिक गानों को अपनी मधुर आवाज़ से सजाया। इसके लिए उनका नाम ‘गिलीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज़ है। तमाम फ़िल्मी पुरस्कारों के साथ उन्हें ‘पद्मश्री’ और ‘पद्म भूषण’ से भी सम्मानित किया गया था। प्लेबैक सिंगर के तौर पर उन्होंने अपना करियर 1966 में तेलुगु फ़िल्म ‘श्री श्री मर्यादा रामान्ना’ से शुरू किया था।
इंस्टाग्राम पर 5 अगस्त को आखिरी बार फैन्स से रूबरू हुए थे। एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा था, “दो-तीन दिनों से मुझे थोड़ी परेशानी हो रही थी। सर्दी और बुखार भी था। मैं इसे आसानी से नहीं लेना चाहता था। जब जांच करवाने के लिए अस्पताल गया तो डॉक्टरों ने कहा कि यह कोरोना का हल्का मामला है। उन्होंने मुझे घर पर रहने और दवा लेने के लिए कहा। लेकिन, मैं ऐसा नहीं करना चाहता था क्योंकि मेरा परिवार बहुत चिंतित है। मैं अस्पताल में भर्ती हो गया। दो दिनों में मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं यहां आराम करने के लिए आया हूं, इसलिए आप सभी का कॉल नहीं रिसीव कर सकता। मेरी चिंता के लिए धन्यवाद।”
विडियो देखें:-
(सौजन्य: Instagram )
https://www.instagram.com/tv/CDf2qWylGto/?igshid=81xr3436t9zr
SP बालासुब्रमण्यम के निधन से बाॅलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने SP बालासुब्रमण्यम के निधन पर ट्वीट कर लिखा है कि “एसपी बालासुब्रमण्यम के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के साथ ही हमारी सांस्कृतिक दुनिया और गरीब हो गई। भारत के हर घर का जाना-पहचाना नाम, उनकी मधुर आवाज और संगीत ने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। दुख की इस घड़ी में, मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”
पोस्ट देखे:-
( सौजन्य: Twitter)
With the unfortunate demise of Shri SP Balasubrahmanyam, our cultural world is a lot poorer. A household name across India, his melodious voice and music enthralled audiences for decades. In this hour of grief, my thoughts are with his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2020
कई फिल्मों में एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ गीतों को अपनी आवाज़ देने वाली लता मंगेशकर ने भी शोक व्यक्त करते श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्विट किया है और लिखा है कि ” प्रतिभाशाली गायक, मृदुभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बालासुब्रमण्यम जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूँ। हमने कई गाने साथ गाये, कई शो किये, सब बातें याद आ रही है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं ।”
पोस्ट देखे:-
Pratibhashaali gayak,madhurbhashi ,bahut nek insan SP Balasubrahmanyam ji ke swargwas ki khabar sunke main bahut vyathit hun.Humne kai gaane saath gaaye,kai shows kiye.Sab baatein yaad aarahi hain.Ishwar unki aatma ko shanti de.Meri samvedanaayein unke pariwar ke saath hain.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 25, 2020
कमल हसन ने तमिल में एसपी बालासुब्रमण्यम को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि “यह मेरे लिए एक आशीर्वाद है कि अन्नैया S.P.B लंबे समय तक मेरी आवाज के रूप में रही। वह सात पीढ़ियों के दिलो-दिमाग में बसे रहेंगे।”
पोस्ट देखे:-
அன்னைய்யா S.P.B அவர்களின் குரலின் நிழல் பதிப்பாக பல காலம் வாழ்ந்தது எனக்கு வாய்த்த பேறு.
ஏழு தலைமுறைக்கும் அவர் புகழ் வாழும். pic.twitter.com/9P4FGJSL4T
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) September 25, 2020
वही बाॅलीवुड मे सलमान को एसपी की आवाज़ ने प्रेम का प्रतीक बना दिया। सलमान खान के ‘मैंने प्यार किया’ के सभी गानों को SP ने आवाज़ दी। सलमान की पहली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ से यह जोड़ी बनी।
सलमान के लिए SP ने इसके बाद कई फ़िल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की, जिनमें ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, और ‘अंदाज़ अपना-अपना’ जैसी फ़िल्मों के गाने शामिल हैं।
सलमान को पर्दे का प्रेम बनाने में SP का योगदान ख़ुद सलमान नहीं भूले हैं। इसीलिए गुरुवार रात को जब सलमान को उनकी तबीयत बिगड़ने की ख़बर मिली तो उन्होंने उसी बात को याद किया।
सलमान ने उनकी सेहत की दुआ मांगते हुए एक ट्विट कर लिखा था कि “आपने मेरे लिए जो भी गाना गया, उसके लिए शुक्रिया। आपने मुझे ख़ास बनाया। आपका दिल दीवाना हीरो प्रेम। लव यू सर।”
पोस्ट देखे:-
Bala Subramaniam sir . All the strength hope wishes from the bottom of my heart to a speedy recovery n thank u for every song u sang fr me n made special your dil dewana hero prem, Love u sir.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 24, 2020
SP के निधन पर सलमान ने ट्विट कर लिखा है कि ” एसपी बालासुब्रमण्यम सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया है। आपने संगीत की जो विरासत छोड़ी है, उसमें हमेशा ज़िंदा रहेंगे। परिवार के लिए संवेदनाएं।”
पोस्ट देखे:-
Heartbroken to hear about #SPBalasubrahmanyam sir… you will forever live on in your undisputed legacy of music! condolence to the family #RIP
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 25, 2020