सुशांत सिंह राजपूत केस में बाॅलीवुड और ड्रग्स कनेक्शन के बाद अब एक नया मोड़ आ गया है, रिया चक्रवर्ती और उससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो रही है, NCB और CBI अधिकारी इस केस को बहुत बारीकी से जाँच रहे हैं।
खबरों की माने तो सोमवार को लोकसभा में भाजपा सांसद अभिनेता रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था।
विडियो देखें:-
(सौजन्य: YouTube)
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद, अभिनेत्री जया बच्चन ने रवि किशन पर पलटवार करते हुए फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी बात सामने रखी है।
जया बच्चन ने कहा कि “मुझे शर्म आती है, उन लोगों पर जो इस इंडस्ट्री में काम करते हैं, नाम कमाते हैं उसी को गलत कहते हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने लोंगो को न सिर्फ रोगजार दिया बल्कि देश की उन्नित में भी सहयोग करती हैं।”
जया बच्चन ने आगे कहा कि “जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।” इस तरह की और भी बातें बिना किसी का नाम लिए जया बच्चन ने अपनी स्पीच में कही हैं।
पोस्ट देखे:-
(सौजन्य: Twitter)
Entertainment industry also needs the government support as member of parliament rightly states ,It generates employment,revenue generation and does stand by every government in times of need pic.twitter.com/MLEfeq1KMD
— Smt Juhie Singh (@juhiesingh) September 15, 2020
जया बच्चन के इस बयान के बाद बाॅलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर जया बच्चन को जवाब दिया।
कंगना ने अपने ट्विट में लिखा है कि ‘जया जी आप क्या उस वक्त भी यही कहतीं जब मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता बच्चन होती और उसे भी टीनएज में मारापीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और शोषण होता। क्या आप तभी भी ऐसा ही कहती जब अपके बेटे अभिषेक बच्चन को बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।”
पोस्ट देखे:-
Jaya ji would you say the same thing if in my place it was your daughter Shweta beaten, drugged and molested as a teenage, would you say the same thing if Abhieshek complained about bullying and harassment constantly and found hanging one day? Show compassion for us also 🙏 https://t.co/gazngMu2bA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
वही दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यसभा सांसद जया बच्चन को सपोर्ट किया है।
संजय राउत ने कहा ‘कुछ लोग फिल्मी इंडस्ट्री को बुरा-भला कह रहे हैं, इससे केवल फिल्मी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा भी बदनाम हो रही है।”
संजय राउत आगे कहते हैं कि
“फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग रैकेट है क्या ऐसा राजनीति और बाकी क्षेत्रों में नहीं है? इसे रोकने की जिम्मेदारी सरकार और लोगों की है।”
संजय राउत ने आगे कहा कि “ऐसा ही जया बच्चन ने भी कहा है कि कुछ लोगों के कारण पूरी फिल्म इंडस्ट्री बदनाम हो रही है। यह बॉलीवुड इंडस्ट्री 5 लाख लोगों को रोजगार देती है, अगर कोई इसे खत्म करने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे लोगों को रोकना चाहिए।”
पोस्ट देखे:-
This is what Jaya Bachchan said, that industry is receiving a bad reputation due to only a few people. The industry provides jobs to 5 Lakh people, if someone is trying to finish this off, then they should be stopped: Sanjay Raut, Shiv Sena https://t.co/VgNnCJKFWA
— ANI (@ANI) September 15, 2020
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी रवि किशन के मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है।
अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि “बड़ा आभारी हूं भाई @ravikishann का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बात चीत की। थोड़ी बात भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का ज़हर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। ज़िम्मेदार हैं वो।”
पोस्ट देखे:-
बड़ा आभारी हूँ भाई @ravikishann का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बात चीत की।
थोड़ी बात भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का ज़हर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। ज़िम्मेदार हैं वो।— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 15, 2020