उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें शाम करीब 6:30 बजे लखनऊ में एसजीपीजीआई (संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस) के कोविड- अस्पताल में भर्ती कराया। एसजीपीजीआई निदेशक डॉक्टर आरके धीमान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को 2 दिन से सूखी खांसी बुखार और सांस लेने में मामूली तकलीफ थी। जांच कराई गई जिससे उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है।
निदेशक की देखरेख में डॉक्टरों की टीम पूर्व मुख्यमंत्री का उपचार कर रही है