केंद्र सरकार द्वारा सभी किस्मों के प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्याज उपभोक्ताओं के लिए ये एक राहत की खबर है। सरकार ने सोमवार को सभी तरह के प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी ही। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब घरेलू खुदरा बाजारों में प्याज की कीमतें आपूर्ति की कमी के कारण बढ़ रही हैं। सरकार के इस फैसले से उपभोक्ता को बाज़ार में सही कीमत पर प्याज उपलब्ध होगा।
व्यापारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से प्याज की आपूर्ति प्रभावित हुई है।
अपने आदेश में, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि प्याज की सभी किस्मों का निर्यात तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसमें कटा हुआ, टूटा हुआ, अथवा पाउडर फॉर्म में टूटा हुआ प्याज शामिल है।
सरकार का ये फैसला तुरंत लागू हो गया है। ये निर्णय आने के बाद घरेलू बाजार में बढ़ रही प्याज की कीमतों पर लगाम लगेगी। और उपभोक्ता सही कीमत और आसानी से प्याज को मार्केट से करीद सकेगा।