सुशांत मर्डर केस में CBI के इन सवालों पर सकपकाई रिया चक्रवर्ती, जानिए क्या है वो सवाल ?

सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने पहली बार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है। रिया से एसपी नुपूर प्रसाद की टीम डीआरडीओ (DRDO) के गेस्ट हाउस में करीब 3:30 घंटे से लगातार पूछताछ किया गया।

खबरों की माने तो CBI ने रिया से पूछताछ के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं। CBI ने कल रिया से 11 बजकर 20 मिनट पर पूछताछ शुरू की, CBI की एसपी और डीएसपी अनिल यादव ने शुरू में रिया से पूछा कि “वह कब पहली बार सुशांत से मिली थीं?’
पहले दिन की मुलाकात से लेकर उसकी आखरी मुलाकात के बीच दोनों कहां-कहां गए?
कैसे रहते थे?”
साथ ही रिया से सुशांत का व्यवहार, शौक, बीमारी, खर्चे और दोनों के बीच की हर एक जानकारी मांगी गई।

रिया ने करीब डेढ़ घंटे तक CBI को सुशांत के बारे में बताया, बीच-बीच मे रिया थोड़ी देर के लिए रुक भी गईं, पानी पिया और CBI ने उनको सारी बात आराम से बताने के लिए कहा।इस बीच CBI के अधिकारियों ने रिया को बिल्कुल भी नहीं टोका।

रिया शुरू के दो घंटो तक तो CBI को बड़े आराम से सब कुछ बता रही थीं, लेकिन CBI ने कुछ खास ‘तारीख और टाइम’ पर रिया और सुशांत के बीच हुई बातचीत के बारे में पूछा तो रिया सकपका गईं।

CBI ने सवालों की जो लिस्ट बनाई है वह तमाम सवाल इस केस से जुड़े हुए लोगों के ब्यान दर्ज करने के बाद CBI ने बनाई है।

खबरों के अनुसार रिया के अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक केशव और नीरज से भी डीआरडीओ (DRDO) के गेस्ट हाउस में CBI ने पूछताछ किया है।
खबरों की माने तो CBI के अधिकारी पिछले एक साल में हुए खर्चों, तीनों कंपनी में पार्टनरशिप, सुशांत सिंह के अकाउंट से निकाले गए पैसों से जुड़ी पूछताछ रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक के सामने ही CA संदीप श्रीधर और जनवरी 2020 तक अकाउंटेंट रहे रजत मेवाती से की जा सकती है।
खबरों के अनुसार दूसरी ओर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी एक्शन में आ चुकी है। NCB ने अपनी जांच शुरू करते हुए कुछ इनफॉर्मर और संदिग्धों से बातचीत कर चुकी है, इन संदिग्धों से टीम ने बंद कमरे में पूछताछ किया। उम्मीद की जा रही है कि जांच एजेंसी को ड्रग्स नेटवर्क को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है।

Share Now

Related posts

Leave a Comment