अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को दिवाली में और रणवीर सिंह की फिल्म 83 को क्रिसमस मे रिलीज डेट मिली है और इस उम्मीद के साथ एनाउंसमेंट की जा चुकी है कि तब तक कोविड-19 के कारण बंद सिनेमाघर खुल जाएंगे और स्थिति सामान्य हो जाएगी, लेकिन यदि फिर भी स्थितियां सामान्य नहीं होगी तो इन बड़ी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म के लिए बेचा जा सकता है।
रोहित शेट्टी निर्देशित सूर्यवंशी मार्च 2020 और कबीर खान निर्देशित 83 अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघर बंद हो गए और दोनों ही फिल्मों की रिलीज आगे बढ़ गई। इन दोनों फिल्मों के भारत के थिएट्रिकल राइट्स रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के पास हैं।
रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार ने ट्वीट कर बताया कि “वे इन दोनों फिल्मों को सौ प्रतिशत थिएटर में ही रिलीज करना चाहते हैं, लेकिन अब रिलीज डेट और आगे बढ़ाने का उनका इरादा नहीं है। यदि वर्तमान परिस्थितियां सामान्य नहीं होती हैं, महामारी के कारण सिनेमाघर नहीं खुल पाते हैं तो हमें दूसरे विकल्पों पर भी विचार करना होगा।”
पोस्ट देखे:-
(सौजन्य :- Twitter)
Just to reiterate we are 100% inclined to release Sooryavanshi & 83 in theatres. However we do not want to push the release dates any further. If uncertainty continues on the opening of cinemas or the pandemic situation worsening , we will explore all options between theatrical, https://t.co/4XhTrn3CGQ
— Shibasish Sarkar (@Shibasishsarkar) August 22, 2020
अब तक शिबाशीष कहते आए हैं कि “वे सूर्यवंशी और 83 को सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे, लेकिन उनके इस ट्वीट से आसार बढ़ रहे हैं कि ये फिल्में भी ओटीटी पर अन्य फिल्मों की तरह देखने को मिल सकती हैं।”
पोस्ट देखे:-
digital both TVOD & SVOD routes , in consultation with our directors actors and partners. We will definitely not like to push the release dates further. I am however, absolutely optimistic that audience will see these films on the big screen on Diwali & Christmas !!
— Shibasish Sarkar (@Shibasishsarkar) August 22, 2020