सुशांत केस की जांच सीबीआई करेगी। सुशांत केस जांच में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला बुधवार को आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका ख़ारिज कर दी है। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी कि बिहार में उनके खिलाफ दर्ज केस को मुंबई में ट्रांसफर किया जाए। रिया के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में केस दर्ज कराया था। सिंह ने आरोप लगाया है कि रिया ने ही सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार को जांच करने का पूरा अधिकार है। पटना में दर्ज हुई FIR को भी SC ने सही ठहराया है। जांच में महाराष्ट्र सरकार के पूरा सहयोग करने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है और मुंबई पुलिस को तमाम दस्तावेज सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए है।
सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर फैसला सुनाया है जिसमें रिया ने पटना से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की थी। रिया चक्रवर्ती ने तर्क दिया कि बिहार में जांच पूरी तरह से अवैध है और अवैध कार्यकारी आदेशों के माध्यम से ऐसी अवैध कार्यवाही को वर्तमान तरीके से सीबीआई को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई न केवल पटना एफआईआर बल्कि राजपूत की मौत के मामले से संबंधित किसी अन्य एफआईआर की जांच करने के लिए सक्षम होगी। बिहार सरकार को राजपूत के पिता द्वारा सीबीआई को दर्ज की गई पटना एफआईआर का हवाला देने का अधिकार था।
सीबीआई जांच के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगो की प्रतिक्रियाएं आने लगी। जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया उसके तुरंत बाद सुशांत की बहन ने ट्वीट्स करके अपनी खुशी जाहिर की है।
Congratulations to my extended Family!! So happy… first step towards victory and unbiased investigation. #JusticeforSushantSingRajput #OurfullfaithonCBI
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) August 19, 2020
सांसद चिराग पासवान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत सुशांत सिंह राजपूत के पिता और परिवार के साथ है, जिनके करोड़ों प्रशंसक हैं।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ।जाँच सीबीआई से हो यह सबकी माँग थी अब जब सीबीआई जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत #Sushantsinghrajput के करोड़ों प्रशंसको के साथ उनके पिता व परिवार की है।मुझे विश्वास है की अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 19, 2020
अनुपम खेर ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है
जय हो.. जय हो.. जय हो.. 👍👏🙏 #CBIForSSR #justiceforSushanthSinghRajput
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 19, 2020
दूसरी तरफ रवीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर चुटकी लेते हुए अनुपम खेर के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा कि बिहार में चुनाव है नहीं तो आत्महत्या तो किसान भी करते है।
https://twitter.com/Ravishk356/status/1295958667322208256