दिनांक 19 अगस्त 2020, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 19 अगस्त 2020, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |


1 भारत में तेजी से चल रहा है कोरोना वैक्सीन पर काम, स्वदेशी टीके के तीसरे चरण का परीक्षण आज से होगा शुरू.
2 दिल्ली में कोरोना के 1374 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा 1,146 लोग ठीक भी हो गए. राजधानी में अब तक कोरोना के 1,54,741 केस आ चुके हैं.
3 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 11 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 898 हो गई है.1347 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 63,977 हो गयी.
4 सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट आज दे सकता है फैसला, रिया की याचिका में मुंबई ट्रांसफर करने की मांग.
5 प्रियंका गांधी ने कहा, ‘गांधी परिवार’ से बाहर के व्यक्ति को कांग्रेस का अगला अध्यक्ष बनाने की राहुल गांधी की बात से सहमत हूँ.
6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ के नतीजों का करेंगे ऐलान, सफाईकर्मियों से भी होंगे रूबरू
7 चुनाव से पहले बिहार सरकार का शिक्षकों को तोहफा, 15 फीसदी बढ़ाया मूल वेतन
8 बिहार में समय पर ही होंगे विधानसभा चुनाव? चुनाव आयोग तीन दिन के भीतर तैयार करेगा दिशा निर्देश
9 पीएम स्कॉट मॉरिशन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया तैयार करेगा कोरोना वैक्सीन, नागरिकों को देगा फ्री खुराक
10 अभिनेता अक्षय कुमार ने आसाम में मदत के लिए १ करोड़ रूपये दान किये

Share Now

Related posts

Leave a Comment