दिनांक 16 अगस्त 2020, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 16 अगस्त 2020, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |


1 दिल्ली में कोरोना के 1276 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। एक दिन में 1143 लोग ठीक भी हुए हैं। अब तक राजधानी में कुल 1,51,928 मामले सामने आ चुके हैं। इस समय 11489 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 4188 की मौत हुई है
2 बिहार में कोरोना के 3536 नए केस, पॉजिटिव मामलों की संख्या एक लाख के पार
3 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12614 नए केस, 322 और लोगों की मौत
4 स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से सैनिटरी नैपकिन का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी ने लूटी वाहवाही
5 सोनिया का केंद्र पर हमला- संवैधानिक मूल्यों और परंपराओं के खिलाफ मोदी सरकार
6 टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज,ओर युपी बीजेपी मे केबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर, लाइफ सपोर्ट पर
7 अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि आज, सबको हिला देने वाले थे उनके जबरदस्त भाषण
8 सीएम नीतीश का विरोधियों पर निशाना, घर बैठकर कुछ भी ट्वीट कर देना अब फैशन
9 आज अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे CM केजरीवाल, कार्यकर्ताओं से ऑक्सी मीटर गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की
10 अगले महीने से खुल सकती हैं दिल्ली की अदालतें, रोटेशन के आधार पर होगा काम
11 BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, यह एक युग का अंत है। धोनी न केवल भारत बल्कि विश्व के लिए अद्भुत खिलाड़ रहे हैं। उनकी लीडरशिप क्वालिटी का कोई सानी नहीं है
12 धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी कहा क्रिकेट को अलविदा, कहलाते थे टीम इंडिया के जय-वीरू

Share Now

Related posts

Leave a Comment