16 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |

16 अगस्त की प्रमुख घटनाएं | जानें इस दिन इतिहास में घटित हुई सारी घटनाएं | सामान्य ज्ञान |


🎯 अमेरिका ने 1777 में ब्रिटेन को बेन्निनगटोन के युद्ध में हराया
🎯तुर्की ने 1787 में रूस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की
🎯अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स बुशनैन को 1858 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया की ओर से एक टेलिग्राफ संदेश ट्रांस अटलांटिक केबल से प्रसारित किया गया
🎯 दक्षिण अमेरिकी देश चिली में 1906 को 8.6 की तीव्रता का भूकंप, बीस हजार लोगों की मौत
🎯नीदरलैंड-तुर्की के बीच शांति समझौते पर 1924 को हस्ताक्षर
🎯बुल्गारिया के जार बोरिस तृतीय अडोल्फ़ हिटलर से 1943 में मिले
🎯मुस्लिम लीग ने 1946 में प्रत्यक्ष कारवाई दिवस का एेलान किया, इस दौरान हिंसा में कोलकाता में करीब 5000 लोग मारे गये और 15000 लोग घायल हुये
🎯साइप्रस को 1960 में यूनाइटेड किंगडम से मुक्ति मिली
🎯 चीन ने 1990 में अपना पहला परमाणु परीक्षण लोप नोर में किया
🎯रूस में 1990 को अभ्यास के दौरान दो सुखोई विमानों की आकाश में टक्कर
🎯 वेरेण्टर्स सागर में 2000 को रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त
🎯हब्बल अंतरिक्ष टेलिस्कोप का इस्तेमाल करके 2001 में सौर मंडल के बाहर स्थित एक ग्रह को खोजा था
🎯लीबिया ने 2003 में लाकरवी बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली
🎯आस्ट्रेलियाई और अमेरिकी टीम ने 2004 में ओलम्पिक नौकायन में विश्व रिकार्ड क़ायम किया
🎯 संयुक्त राष्ट्र परिषद ने 2006 को हैती में अपने अभियान की अवधि को 6 माह के लिए बढ़ाया
🎯 जम्मू में 2008 को हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गए
🎯 कांगो में 2008 को तैनात 125 भारतीय पुलिस अफ़सरों को संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया
🎯नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 2010 में ए आर रहमान के रचे थीम गीत को स्वीकृति मिली
🎯लोकपाल आंदोलन के अग्रदूत अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों अरविंद केजरीवाल, किरन बेदी और मनीष सिसौदिया को पुलिस ने 2011 में अनशन शुरु करने से पुर्व ही गिरफ्तार कर लिया

16 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

1807 लुई आक्सीज़ – स्वीडेन के भूगर्भवेत्ता
1904 सुभद्रा कुमारी चौहान – कवियत्री
1913 मेनाकेम बेगिन – इजराइल के छठे प्रधानमंत्री
1918 टी. गणपति – दूसरी लोकसभा के सदस्य
1970 सैफ अली खान – अभिनेता
1970 मनीषा कोइराला – अभिनेत्री

16 अगस्त को हुए निधन

1886 रामकृष्ण परमहंस देव – संत
1921 पीटर प्रथम – योगोस्लाविया के नेरश
1997 नुसरत फ़तेह अली ख़ान – पाकिस्तानी गायक
2018 अटल बिहारी वाजपेई – प्रधानमंत्री भारत
*
16 अगस्त के प्रमुख दिवस
साइप्रस में स्वतंत्रता दिवस

Share Now

Related posts

Leave a Comment