दिनांक 12 अगस्त 2020, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 12 अगस्त 2020, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |


1 दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1257 नए मामले आए सामने, छह की मौत, 727 हुए ठीक
2 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1217 नए मामले दर्ज किए गए और 12 लोगों की जान चली गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 54,887 हो गई है
3 महाराष्ट्र में कोरोना के 11,088 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 256 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 535601 हुए। राज्य में रिकवरी रेट 68.79 फीसदी है
4 पीएम मोदी ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। बोले- सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
5 मोदी के नाम पर नहीं मिलेगी 2024 में सत्ता की चाबी, करना होगा पूरे दमखम से काम,केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के सहारे न बैठे रहें,;राम माधव
6 HAL से वायुसेना के लिए खरीदे जाएंगे 106 बेसिक ट्रेनर विमान, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी
7 18 किलोमीटर रोजाना बन रहे हैं नेशनल हाईवे, मॉनसून के बाद और तेजी की संभावना
8 स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना की छाया, सभी मंत्रियों को नहीं मिलेगा न्योता, राष्ट्रपति भवन के मेहमानों की सूची हुई छोटी
9 नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना संक्रमित थे
10 नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं अगले नोटिस तक रहेंगी निलंबित, चलती रहेंगी 230 विशेष ट्रेनें
11 चाइनीज मनी लॉन्ड्रिंग का भंडाफोड़, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई
12 अगर रूस की वैक्सीन सफल है तो हमें यह देखना होगा कि यह सुरक्षित और असरदार है कि नहीं। भारत के पास बड़ी संख्या में वैक्सीन उत्पादन की क्षमता हैः एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (रूस की कोरोना वैक्सीन पर
13 राजस्थान कांग्रेस में शांति तो पंजाब में बढ़ा पार्टी के भीतर बवाल, सांसद प्रताप सिंह बाजवा और CM कैप्टन अमरिंदर अब ‘सिक्यॉरिटी’ पर भिड़े
14 पायलट गुट के विधायकों की वापसी पर गहलोत खेमे के MLAs ने जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री ने समझाया, बोले- बचानी है लोकतांत्रिक व्यवस्था
15 कांग्रेस से नाराजगी दूर होने के बाद बोले सचिन पायलट- कभी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, हाईकमान पर पूरा भरोसा
16 राजस्थान: बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले पर हाई कोर्ट में बृहस्पतिवार को होगी सुनवाई
17 कांग्रेस में सचिन पायलट की वापसी के बाबजूद फिलहाल नहीं मिलेगा कोई पद, करना होगा इंतजार, सचिन को कांग्रेस आलाकमान के नए आदेश की प्रतीक्षा करनी होगी

18 सीएम शिवराज ने दी कोरोना को मात, ट्वीट कर कहा- जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

सोना-चांदी औंधे मुंह गिरे
सोना – ३०१७ = ५१९२९

चांदी – ८४६० = ६६९३४

समस्त बंधुओं को भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।

!! जय श्री कृष्णा !!🚩🚩

Share Now

Related posts

Leave a Comment