देश में 22 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार दोपहर बताया कि वो कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच भारत के राष्ट्रपति रहा चुके हैं।
एक ट्वीट में, प्रणब मुखर्जी ने उन सभी से आग्रह किया जो पिछले सप्ताह में उनके संपर्क में आए हैं वो खुद को एहतियात के तौर पर आइसोलेटेड कर लें। और COVID-19 का परीक्षण भी करवाएं।
On a visit to the hospital for a separate procedure, I have tested positive for COVID19 today.
I request the people who came in contact with me in the last week, to please self isolate and get tested for COVID-19. #CitizenMukherjee— Pranab Mukherjee Legacy Foundation- PMLF (@CitiznMukherjee) August 10, 2020
प्रणब मुखर्जी द्वारा ट्वीट पोस्ट किए जाने के कुछ मिनट बाद, सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “कृपया अपना ध्यान रखें। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।”
Please take care sir. We are praying for your speedy recovery and good health @CitiznMukherjee https://t.co/GrptWPAM2p
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 10, 2020
दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने ट्वीट किया, “सर, आपके शीघ्र स्वस्थ होने और दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना।”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, “मैं श्री प्रणब मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मुझे विश्वास है कि वह वायरस से जल्दी उबरने में सफल होंगे। उन्हें शक्ति दे और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना है।”
कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने लिखा, “पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी COVID -19 और अच्छे स्वास्थ्य (sic) से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।”