समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था।
अमर सिंह उन चुनिंदा नेताओं में से रहे हैं ,जिनकी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अच्छी जान-पहचान रही है।
अमर सिंह के निधन के बाद अमिताभ ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर नजर आ रहे है। वहीं तस्वीर में अमिताभ सिर झुकाए हैं। बड़ी बात है कि अमिताभ ने इस ट्वीट के साथ कुछ भी कैप्शन नहीं लिखा है। लेकिन बिन कुछ कहे अमिताभ ने ये जाहिर कर दिया है कि अमर सिंह के निधन की खबर सुनकर उनका दिल टूट गया है।
पोस्ट देखे:-
T 3612 – pic.twitter.com/znSkQa2Sl6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 1, 2020
एक समय था जब अमर सिंह अमिताभ बच्चन के खास हुआ करते थे। लेकिन दोनों के परिवारों के बीच एक समय के बाद ऐसी खटास आ गई कि उसके बाद वो कभी साथ नजर नहीं आए। अमिताभ बच्चन और अमर सिंह के बीच हुए विवाद हमेशा में सुर्खियों में रहे हैं। अमर सिंह इसकी वजह हमेशा जया बच्चन को मानते थे।
अमर सिंह के निधन के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बिग बॉस फेम डॉली बिंद्रा ने अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी है और कहा कि- ”ये जानकर बहुत दुख हुआ कि अमर सिंह इस दुनिया में नहीं रहे”।
पोस्ट देखे:-
Sad to hear about #AmarSingh no more pic.twitter.com/xBDXzO3y7D
— Dolly Bindra (@DollyBindra) August 1, 2020
उनके अलावा बिग बॉस फेम तहसीन पूनावाला ने भी अमर सिंह के साथ की अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कहा “अमर सिंह के निधन की खबर से टूटा महसूस कर रहा हूं, वे सिंगापुर से इलाज करा कर आए थे पुणे और हमारे यहां रुके थे। वे हमारी शादी में भी खास मेहमान थे, मैं उनसे बेहद प्यार करता था और उन्हें मिस करूंगा।ओम शांति”।
पोस्ट देखे:-
Deveasted to hear the passing away of #AmarSingh ji. This picture was during @mvadera 's store opening . He was in Singapore & flew down the day prior & drove to Pune to be with us. He was even an integral part of our wedding . I will miss him and love him lots.
On Shanti 🙏❤ pic.twitter.com/k2THIErySQ— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) August 1, 2020
समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने अस्पताल से वीडियो शेयर किए थे और अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं।
अमर सिंह ने कहा ” सारा विश्व इस समय करोना महामारी से लड रहा है, देश की जनता से गुजारिश है कि जितना हो सके आप लोग घर पर रहे, लाकडाउन नियमों का पालन करे।।
विडियो देखें:-