रक्षा मंत्रालय ने औपचारिक रूप से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC- Central Board of Film Certification), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय(MIB- Ministry f Information & Broadcasting) को लिखित रूप से निर्देश दिए हैं कि वे प्रोडक्शन हाउस को सलाह दें कि सार्वजनिक तौर पर सेना से जुड़े विषय पर कोई भी फिल्म / वृत्तचित्र / वेब श्रृंखला को टेलीकास्ट करने से पहले रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC- No objection certificate) प्राप्त करें।
सरकार ने ऐसा निर्णय उन घटनाओं को रोकने के लिए लिया है जो रक्षा बलों की छवि को बिगाड़ते हैं और रक्षा कर्मियों और दिग्गजों की भावनाओं को आहत करते हैं।रक्षा मंत्रालय को अपमानजनक तरीके से भारतीय सेना के जवानों और सैन्य वर्दी के चित्रण के बारे में कुछ आपत्तियां मिली थी जिसके बाद सरकार ये ठोस कदम उठाया जो बहुत जरूरी था।
Zee5 पर Code M और आल्ट बालाजी (Alt Balaji) पर XXX अनसेंसर्ड (सीज़न -2) की कुछ वेब श्रृंखलाओं में, सेना से संबंधित ऐसे सीन को सिखाया गया है जो वास्तविकता से कोसों दूर हैं और हमारे सेना के जवानों और उनके परवारजनों की खराब छवि को पेश करते हैं। कुछ संबंधित नागरिकों और पूर्व सैनिकों के संगठनों ने भी एएलटी बालाजी (Alt Balaji) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ग़ौरतलब हो कि alt balaji एकता कपूर के स्वामित्व का ऑनलाइन चैनल है जिसमें XXX uncensored वेब सीरीज में सेना से जुड़े आपत्तिजनक दृश्य और कहानी दिखाई जाने के बाद एकता कपूर की काफी निंदा हुई और सेना और सेना से जुड़े लोगों के साथ साथ पूरे देश ने एकता कपूर को जमकर लताड़ा और उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया जिसके बाद एकता ने अपनी वेब सीरीज से ऐसे scenes को हटा लिया था।
इसी तरह की शिकायतें लगातार सरकार को मिल रही थी जिसके बाद सरकार को इस तरह की प्रस्तुति पर नकेल कसनी लाज़मी था।