नोएडा में बहुमंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, मलबे से 5 को निकाला |

दिल्ली से सटे नोएडा में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर बहुमंजिला इमारत गिर गई है. इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की जानकारी है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे से पांच लोगों की निकाला गया था. इसमें से दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एफ 62 में ये बिल्डिंग गिरी है. बताया जा रहा है कि इमारत निर्माणाधीन थी.

मौके पर पुलिस बल के साथ फायर बिग्रेड की टीम, एंबुलेंस और एनडीआरएफ मौजूद है. मलबे के नीचे 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर मौजूद रहे लोगों का कहना है कि मलबे के नीचे कई लोग दबे हैं. इमारत नोएडा सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन के तहत आती है.

हाल के दिनों में ये दूसरा बड़ा हादसा है. कुछ दिन पहले ही मुंबई में भानुशाली इमारत का एक हिस्‍सा गिर गया था. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

police_073120084045.jpeg

 

नोएडा में गिरी इमारत

वहीं, मुंबई के मलाड में भी एक हादसा हुआ था, जहां दो मंजिला घर गिर गया था. मकान के मलबे की चपेट में 15 लोग आ गए. मुंबई फायर बिग्रेड की टीम ने इस हादसे में 15 लोगों को बचाया था. इसमें से दो लोगों की मौत हो गई थी.

Share Now

Related posts

Leave a Comment