सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती के ऊपर उनके पिता केके सिंह ने एफआईआई दर्ज़ कराई है। केके सिंह पटना ने राजीव नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ कराया है, जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने से लेकर पैसों पर कब्जा करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ़ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रिया के ख़िलाफ़ अलग-अलग धारों के अंतर्गत एफआईआर दर्ज़ की गई है। इसमें इंडियन पैनल कोड (IPC) के सेक्शन 306, 341, 342, 380, 406, और 420 के अंतर्गत में एफआईआर दर्ज़ की गई है। इसमें आत्महत्या के लिए उकसाना, गलत तरीके से रोकना, चारों तरफ से रोकना, घर से पैसा चुराना और धोखाधड़ी से आरोप शामिल हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अपने एफआईआर में कई सवाल भी उठाए हैं।
1. साल 2019 तक मेरे बेटे सुशांत सिंह को कोई दिमागी परेशानी नहीं थी, तो रिया के सम्पर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ?
2. यदि इस दौरान वह मानसिक रूप से परेशान था या उसका दिमागी इलाज़ चल रहा था, तो इस संबंध में हमसे लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं लगी गई?
3. इस दौरान जिन-जिन डॉक्टरों ने रिया ने कहने से मेरे बेये सुशांत का इलाज़ किया है, मुझे लगता है कि ये डॉक्टर्स रिया के साथ इस सारे षडयन्त्र में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या इलाज़ किया और कौन-कौन-सी दवाईयां मेरे बेटे को दी?
4. क्यों रिया ने मेरे बेटे से सारे संबंध तोड़ लिए, उसे अकेला छोड़कर सारे कागजात अपने साथ ले गई?
5. क्यों सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट से से 15 करोड़ निकलाकर दूसरे खातों में डाला गया, जिससे मेरे बेटा का कोई संबंध नहीं था?
6. ऐसा क्या हुआ कि रिया के आने के बाद सुशांत सिंह की फ़िल्में एकदम से कम हो गईं?
- सुशांत कार्गो जाकर आर्गेनिक खेती करके वही सेटल होना चाहते थे, पर रिया ने सुशांत को जाने क्यों नहीं दिया?
इस मामले में अब पटना पुलिस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। इस मामले के जांच के लिए पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच चुकी है। सुशांत के केस का इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर राजीव नगर के थानेदार निशांत सिंह को बनाया गया है।
सुशांत के पिता केके सिंह के द्वारा एफआईआर दर्ज़ कराने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आ रहा है। इस मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे शेखर सुमन ने ट्वीट करके इसे अच्छी ख़बर बताया है। वहीं, कंगना ने सुशांत के पिता की शियकात के हवाले से पूछा है कि आखिरी सुशांत फ़िल्में छोड़कर खेती क्यों करना चाहता था?’ इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई किस्म के रिएक्शन आ रहे हैं।
पोस्ट देखे:-
This is the statement by Shushant’s father, so mafia proved him mad and Rhea blackmailed him, guess what they still trying to prove him mad and take advantage of his vulnerability #RheaChakraborthy #WhyFearCBIForSSR pic.twitter.com/qdAtasoJAa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 28, 2020
FIR against #RheaChakraborty and 5 others by Sushant Singh's dad is explosive.
The Bhatts, Rumi Jaffrey and Rhea PR post his death explains a lot. Their role has to questioned. The financial angle should be probed. Where did she spend the 15 crores!!! pic.twitter.com/W0az2F6X6s
— Sharanya Shettyy (@Sharanyashettyy) July 28, 2020
Wat a coincidence my film 'Heartless' was a story about a young boy who was cheated by his girl friend and murdered for his money.Coincidentally the name of the girl in the film is Rhea.Look at the bigger coincidence,Rhea.C.came to audition for it.#justice
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) July 29, 2020
रिया चक्रवर्ती से इससे पहले मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है। रिया ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस मुद्दे पर अपना पक्ष भी रखा था। उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीबीआई जांच की मांग भी की थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर मिल रही धमकी के मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाया था।