मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसकी औपचारिक घोषणा आज बाद में की जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंत्रालय के नाम में बदलाव को मंजूरी दे दी है। HRD मंत्रालय वर्तमान में रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में है।
Ministry of Human Resource and Development (MHRD) renamed as Ministry of Education. The announcement to be made later today. pic.twitter.com/shM4QrDg6m
— ANI (@ANI) July 29, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बुधवार शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहाँ घोषणा होने की संभावना है।
#CabinetDecisions : briefing today by Union Ministers @PrakashJavdekar & @DrRPNishank , 4 pm, National Media Centre, New Delhi
— Dhirendra Ojha (@DG_PIB) July 29, 2020
इस बीच, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के मसौदे को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य भारतीय शिक्षा संरचना के सभी पहलुओं को पुनर्जीवित करना है। बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई थी।