दिनांक 25 जुलाई 2020, शनिवार, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 25 जुलाई 2020, शनिवार, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |


1 कोरोना वायरस: भारत में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 13 लाख के पार, 30 हजार से ज्यादा मौतें
2 महाराष्ट्र में आज संक्रमण के 9615 नए मामले सामने आए और 278 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,57,117 हो गई है
3 कोविड-19 के प्रति सामुदायिक प्रतिरोध क्षमता विकसित होने में समय लगेगा: WHO
4 देसी कोरोना वैक्सीन Covaxin पर गुड न्‍यूज, शुरुआती ट्रायल में नहीं दिखा कोई रिएक्‍शन
5 पायलट खेमे के विधायकों ने कहा, न हमारे पास बाउंसर बैठे हैं, नहीं हम बीमार हैं और न हम आंसू बहा रहे हैं
6 राजस्थान सियासी घमासानः विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर अशोक गहलोत ने राज्यपाल को 102 विधायकों की सौंपी सूची,
7 राजस्थान में सियासी ड्रामे का अंत कब? पायलट खेमे के कई विधायकों को ACB का नोटिस
8 राज्यपाल का गहलोत को खत, कहा- किसी CM से मैंने ऐसा बयान नहीं सुना
9 जयपुर में आधी रात तक चली गहलोत सरकार की कैबिनेट बैठक, हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा
10 गुजरातः कोरोना काल में नए BJP चीफ के स्वागत को जुटी भारी भरकम भीड़, रद्द करना पड़ा कार्यक्रम; लोग कर रहे ट्रोल
11 राहुल गांधी का BJP पर बड़ा हमला, बोले- सरकारें जनता के बहुमत से बनती हैं, राज्यपाल को सत्र बुलाना चाहिए
12 बॉर्डर को लेकर ड्रैगन की चाल फिर बदली, अब पूरी तरह से पीछे हटने को तैयार
13 मनमोहन सिंह ने कहा, नरसिंह राव को वास्तव में भारत में आर्थिक सुधारों का जनक कहा जा सकता है
14 पीएम मोदी 27 जुलाई को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा, कोलकाता और मुंबई में ICMR के हाई- थ्रूपुट लैब्स का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे भी इस वर्चुअल इवेंट में हिस्सा लेंगे।
15 बिहार चुनाव में ‘टूथ पिक’ से दबेगी ईवीएम की बटन, मतदान कर्मी पहनेंगे पीपीई किट

16 कोरोना: कैबिनेट सचिव ने 9 राज्यों के सचिवों के साथ की बैठक,लिया मौजूदा हालातों का जायजा

सोना + ३३५ = ५१०३५
चांदी + ३३ = *६१२२३

Share Now

Related posts

Leave a Comment