दिनांक 24 जुलाई 2020, गुरुवार, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 24 जुलाई 2020, गुरुवार, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें


1. सचिन पायलट खेमे के विधायकों की अर्जी पर आज फैसला देगा राजस्थान हाईकोर्ट
2. इन छापों से न हम घबराने वाले हैं न हमारा मिशन रुकने वाला है, सीएम अशोक गहलोत बोले- ऑडियो टेप बिल्कुल सही, अमेरिका भेज कर जांच करा लें
3. महामारी से लड़ाई में असफल साबित हुए लोक-लुभावनवादी नेता, मोदी ने दिखाई आक्रामकता
4. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कि कांग्रेस आजकल ट्विटर पार्टी हो गई है। ट्विटर-ट्विटर खेलती रहती है,राहुल गांधी को सपने में भी मोदी जी दिखाई देते हैं
5. राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री का सौ प्रतिशत ध्यान अपनी छवि बनाने पर है। नियंत्रण में ले ली गई देश की राष्ट्रीय संस्थाएं भी इसी काम में लगी हैं
6. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र। बोले- देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और अभूतपूर्व तरीके से सरकारें गिराई जा रही हैं।
7. RBI मोनेटाइजेशन पर रघुराम राजन ने चेताया, कर्ज लेकर आरबीआई कब तक सरकार को देगा उधार
8. राम मंदिर निर्माण के मुहूर्त को लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने खड़े किए सवाल, कहा- अशुभ घड़ी में रखी जा रही आधारशिला
9. राजस्थान में कोरोना के 886 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 33220 हुए, अब तक 594 की मौतः स्वास्थ्य विभाग
10. महाराष्ट्र में कोरोना के 9895 नए मामले सामने आए और 298 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 3,47,502 हुए, अब तक 12,854 की मौत
11. दिल्ली में कोरोना के 1041 नए मामले और 26 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल केस 1,27,364 हुए, अब तक 3745 की मौत
12. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण इस साल जन्मदिन नहीं मनाएंगे। कार्यकर्ताओं से भी होर्डिंग और पोस्टर नहीं लगाने का आग्रह किया है
13. लद्दाख में कुछ जगहों पर चीनी सैनिकों के डटे रहने की खबरों पर कांग्रेस ने सरकार से पूछे छ: सवाल
14. अमिताभ बच्चन बोले- कोरोना निगेटिव आने की खबरें झूठी, अभी नही हुआ हूं ठीक
15. राज्यसभा में विदेश मामलों की स्थाई समिति के सदस्य बने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई
16. रेलवे ने कहा, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मौजूदा डिमांड पूरी, फिलहाल कोई मांग नहीं
Share Now

Related posts

Leave a Comment