अमेरिका ने चीन को अपने ह्यूस्टन स्थित महावाणिज्य दूतावास को जल्द से जल्द बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि ये अमेरिका द्वारा उठाया गया एक अप्रत्याशित कदम है लेकिन अमेरिका ने चीन को इसके लिए केवल 72 घंटे दिए हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि अमेरिकी के इस आदेश के बाद चीनी दूतावास के कर्मचारी गोपनीय दस्तावेजों को जलाते हुए देखे गए हैं। जबकि आदेश को सुनकर चीन भड़क उठा है। और चीन ने इसपर जवाबी कार्रवाई की धमकी भी दी है।
#BREAKING: #Houston firefighters responding to reports of people burning papers and documents at the #Chinese consulate. The #US has asked #China to close this consulate in 72 hours! Why are they burning it? What are they hiding?#USA #CCP #CCPVirus #coronavirus #COVID19 #COVID pic.twitter.com/iPR636SDaQ
— Faruk Firat (@FarukFirat1987) July 22, 2020
बताया जा रहा है कि अमेरिका के आदेश के बाद मिले 72 घंटों में महावाणिज्य दूतावास को खाली करने के आदेश से चीन के विदेश मंत्रालय में हड़कंप मच गया है और चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही विदेश मंत्रालय ने इस कदम की कड़ी निंदा की है और कहा है कि अमेरिका ने अगर इस गलत आदेश को वापस नहीं लिया तो चीन की तरफ से ‘एक न्यायोचित और आवश्यक जवाबी कार्रवाई’ हो सकती है।
उधर, अमेरिका का आदेश मिलते ही चीनी दूतावास के अंदर भूचाल आ गया और चीनी कर्मी बड़ी संख्या में गोपनीय दस्तावेजों को जलाते देखे गए हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीँ, अमेरिका द्वारा उठाए गये इस कदम के बाद अब चीन के साथ अमेरिका के संबंधों के और ज्यादा बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है।