अमेठी में एक भूमि विवाद मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर मां और उसकी बेटी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने खुद को आग लगा ली। पुलिस ने कहा कि मां-बेटी दोनों काफी जल गई और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना राज्य की राजधानी के उच्च-सुरक्षा क्षेत्र में शुक्रवार शाम लगभग 5.40 बजे के आस पास हुई। इसमें विधानसभा के साथ-साथ लोक भवन – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय भी है।
बताया जा रहा है कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने आग की लपटों में घिरी महिलाओं को देखा और उन्हें बचाया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Two women attempted self-immolation bid in front of Lok Bhawan in Lucknow. They alleged police inaction over some drain related issue in Amethi. pic.twitter.com/GrGUIDJpuO
— ஷேக்பரித் (@FareethS) July 17, 2020
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “अमेठी के जामो इलाके में उनका कुछ विवाद था। वे यहां आए थे लेकिन किसी से संपर्क नहीं किया और इसके बजाय लोक भवन के सामने खुद को जलाने की कोशिश की।” अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।