भारत ही नहीं पूरा विश्व इस समय कोरोना जैसी महामारी से परेशान है। हर देश इस महामारी में विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है और अगर बात भारत की की जाए तो इस महामारी में सबसे ज्यादा दुर्गति किसी की हुई है तो वह भारत का गरीब श्रमिक (मजदूर) तबका है, जो दो वक्त की रोटी के लिए कभी अपने परिवार के साथ तो कभी अपने परिवार को छोड़कर अपने गांव से महानगर में काम करने की तलाश में आते हैं।
कोरोना महामारी के चलते अचानक से हुए लाँकडाउन में इन श्रमिकों के पास ना काम था, ना रहने को घर, ना खाना खाने को दो वक्त की रोटी। इन बेसहारा श्रमिकों ने पैदल ही भूखे-प्यासे अपने गांव घर की ओर रुख कर लिया, पर ऐसे समय में जब सरकार भी समझ नहीं पा रही थी, गरीबों की मदद कैसे की जाए तो बॉलीवुड के रील विलेन “सोनू सूद” रियल लाइफ हीरो बनकर आगे आए।
सोनू सूद ने अपने निजी खर्च पर इन गरीब श्रमिकों को पहले बसों से उनके घर पहुँचाना शुरू किया। और सोनू अब तक जो भी प्रवासी भारतीय कहीं देश-विदेश में फंसे हैं पूरी कोशिश कर रहे हैं उसे उसके घर तक पहुंचाने के लिए ।
पब्लिकेशन पेंग्विन रेंडम हाउस इंडिया की पब्लिशर मिली ऐश्वर्या ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि “सोनू सूद अपने इसी अनुभव पर एक किताब लिखने की तैयारी कर रहे हैं और यह उनकी पहली किताब होगी”।
पोस्ट देखे:
The book will bring together the story of Sonu’s amazing journey with migrants, and how it has changed more than a lakh lives including his own. I am delighted and look forward to publishing the book. @SonuSood @PenguinIndia @PreetiMarketINK https://t.co/uBPwgzglow
— Milee Ashwarya (@mileeashwarya) July 15, 2020
मिली ने आगे बताया कि “अभी इस किताब का नाम तय नहीं हुआ है और यह किताब इस साल के अंत तक प्रकाशित होगी। इस किताब में लोगों की मदद करने और लोगों की यात्रा के भावनात्मक पहलुओं के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण क्षणों का भी जिक्र होगा”।
पोस्ट देखे:
Will soon bring you back to your homes in India 🇮🇳 God will guide us and the prayers of your families will do the magic 🙏 Kyrgsztan to India.🤞 https://t.co/kF2JVwQgMV
— sonu sood (@SonuSood) July 16, 2020
सोनू सूद ने कहा कि मैं भगवान का शुक्र अदा करता हूं कि मुझे उन श्रमिकों की मदद का जरिया बनाया भले ही मेरा दिल मुंबई में धड़कता है लेकिन मैं इस घटना के बाद महसूस करता हूं कि “मेरे अंदर का एक हिस्सा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, उत्तराखंड और अन्य कई राज्य में जीता है, जहां मेरे नए दोस्त बने हैं और मेरा गहरा संबंध बना है”।
सोनू ने आगे अपनी किताब की बात करते हुए कहा कि “मैं उत्साहित हूं,मैंने फैसला लिया है कि हमेशा के लिए मेरी आत्मा में बस चुकी इन कहानीयों और अनुभवों को मैं किताब मे दर्ज करूंगा और किताब के जरिए आप सबसे जुड़ने के लिए बेचैन हूं, मैं आप सब का समर्थन चाहता हूं और आप सभी को प्यार”।।
पोस्ट देखे:
चिंता मत कर मेरे भाई .. ईद आप अपने चाचू जी के साथ ही मनायेंगे। उन्हें बोलना आपकी ईदी लेते आएँ। https://t.co/fZ0uOhDBE0
— sonu sood (@SonuSood) July 16, 2020