अलीगढ़: देश का जाना-माना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है. एएमयू की गैर मुस्लिम छात्रा ने सिविल लाइंस थाने में सोशल साइट पर हिजाब पहनाने की धमकी मिली है.
पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में आरोपी छात्र के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ने बताया कि एएमयू में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी का जब विरोध हो रहा था, तब उसने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था, तभी से उसका विरोध किया जा रहा है. अब उसे सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी मिली है.
मिली धमकी में कहा गया है कि उसे अगर यहां पर पढ़ना है तो यहां के तौर तरीकों से चलना होगा और जब एएमयू खुलेगा तो हम हिजाब पहनना सिखा देंगे.