पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं की ह्त्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, हफ्ते-महीनें भर भी नहीं बीतते की किसी बीजेपी नेता या आरएसएस कार्यकर्त्ता के ह्त्या की ह्त्या की खबर आ ही जाती है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, बंगाल में भाजपा नेता देबेंद्र नाथ रॉय की ह्त्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया, फंदे पर शव लटकता देख सनसनी मच गई। फिलहाल मौके पर भारी भीड़ जमा है और पुलिस भी पहुँच गई है।भाजपा नेता की ह्त्या के बाद भाजपा नेता और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसे निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है। साथ ही यह भी कहा कि ममता बैनर्जी के राज में भाजपा नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा।
Body of Shri Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad, a reserved seat, in Uttar Dinajpur, was found hanging like this in Bindal, near his village home. People are of the clear opinion that he was first killed & then hung.
His crime? He joined the BJP in 2019.
Om Shanti. pic.twitter.com/Zqbh1BZZIq
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) July 13, 2020
भाजपा नेता देबेंद्र नाथ रॉय सी.पी.एम. छोड़कर भाजपा में आये थे, देवेंद्र नाथ रॉय हेमताबाद से विधायक थे, लेकिन अब उनकी ह्त्या कर दी गई है।
बर्बर और निंदनीय कृत्य !!!
क्या CPM छोड़ @BJP4India में शामिल होना गुनाह है…?
चुनाव में बूथ लूटना, जनता को धमकाना तथा विपक्षी दलों के नेताओं की हत्या से ही तो ममता बनर्जी की कुर्सी अब तक टिकी है। pic.twitter.com/QOx9sxgRoB
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) July 13, 2020
भाजपा नेता की ह्त्या के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि, ममता बैनर्जी के राज में भाजपा नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा। TMC छोड़ भाजपा में आये हेमताबाद के विधायक श्री देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या कर दी गई। उनका शव फांसी पर लटका मिला। क्या इनका गुनाह सिर्फ भाजपा में आना था ?…
बता दें कि बंगाल में भाजपा नेता की ह्त्या का ये कोई नया मामला नहीं है, आये दिन भाजपा नेताओं की हत्याएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस हत्यारों पर लगभग न के बराबर ही कार्यवाही करती है। अब इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दबाव कहें या कुछ और।