दिनांक 11 जुलाई 2020, शनिवार, सुबह देश – राज्यों से बड़ी खबरें |
1 कोरोना वैक्सीन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- कितना समय लगेगा कोई कुछ कह नहीं सकता
2 राजस्थान में कोरोना के 611 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 23,174 हुए और 497 लोगों की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग
3 दिल्ली में कोरोना के 2089 नए मामले सामने आए हैं और 42 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल केस 109140 हुए, अब तक 3300 की मौत।
4 महाराष्ट्र में कोरोना के 7862 नए मामले सामने आए हैं और 226 की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 2,38,461 हुए, अब तक 9893 की मौत
5 दुनिया में कल कोरोना के मामले 1 करोड़ 20 लाख को पार कर चुके हैं। पिछले 6 हफ्ते में मामले दोगुने हुए हैंः WHO के डीजी ट्रेडोस अढैनम
6 पस्त हुआ चीन, पूर्वी लद्दाख से सैनिकों के पूरी तरह पीछे हटाने पर हुआ राजी
7 गलवान घाटी के जख्म पर मरहम लगाने में जुटे भारत-चीन, बैठकों और बातचीत का सिलसिला जारी
8 कोरोना महामारी में एग्जाम कराना बहुत ही गलत, स्टूडेंट्स की आवाज सुने UGC: राहुल गांधी
9 आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस सांसदों से संवाद करेंगी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिय गांधी। कोरोना और देश के आर्थिक स्थिति की वजह से पैदा हुए राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा।
10 राजस्थान में कांग्रेस के लगभग दो दर्जन विधायकों ने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रही है।
11 शरद पवार ने चार दिनों में दूसरी बार मुख्यमंत्री ठाकरे से मुलाकात की, दोनों पार्टियों के बीच तनाव पैदा होने की खबर के बाद आधे घंटे हुई बात
12 महाराष्ट्र सरकार ने पुणे और उसके पड़ोसी जिले पिंपरी-चिंचवाड़ में 13 से 23 जुलाई तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है, सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को जारी रखने की अनुमति दी है।
13 पता नहीं ये भैया (राहुल गांधी) नेता कैसे कहलाते हैं। कई बार तो पता ही नहीं चलता कि भारत के साथ हैं या चीन के साथ।इनके सलाहकार कौन हैं ये कोई मुझे बता दे तो 1लाख रु. का ईनाम दूंगा। पता नहीं कौन भैया इनके ट्वीट लिख देता है: शिवराज सिंह चौहान CM
14 विकास दुबे के अंतिम संस्कार में पत्नी ने की जमकर गाली-गालौच, बोली- हां, हां, हां…पति के साथ ठीक हुआ
==============°=============
सोना – १५ =४८८६३
चांदी + २७१ =५१३६२