नहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली, अभिनेता जगदीप जाफरी का 81 की उम्र में इस वजह से हुआ निधन।

नहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली, अभिनेता जगदीप का 81 की उम्र में इस वजह से हुआ निधन।


2020 मे बाॅलीवुड का एक और सितारा जमी से टूटकर आसमान में जा बसा है, 81 वर्षीय बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता जगदीप जी ने आज मुम्बई में अंतिम सांस ली। बुधवार की रात 8 बजकर 40 मिनट पर लाखों लोगों के चेहरे पर अपनी कलाकारी से मुस्कान बिखेरने वाले जगदीप सभी को रुलाकर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।

जगदीप कैंसर और उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे।

‘सूरमा भोपाली’ के नाम से चर्चित जगदीप हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता हैं। जगदीप को सबसे ज्यादा शोहरत फिल्म शोले के ‘सूरमा भोपाली’ किरदार से मिली थी। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। लेकिन हिंदी फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम जगदीप रख लिया था। जगदीप ने कई चर्चित फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है और उन्होंने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है।

जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया था। जगदीप ने बचपने से ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी. करीब 12 साल की उम्र में उन्होंने 1951 में आई फिल्म ‘अफसाना’ से अपने अभिनय का सफर शुरू किया और फिर कुछ फिल्मों में उन्होंने लीड रोल भी निभाया।
शम्मी कपूर की फिल्म “ब्रह्मचारी” से उनका कॉमेडियन बनने का सफर शुरू हुआ तो आखिरी बार जगदीप जी ने फिल्म “अंदाज अपना अपना” में सलमान खान के पिता का रोल निभाया था।

जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी भी बाॅलीवुड मे जाना-पहजाना नाम है और जगदीप के पोते मीजान जाफरी ने  फिल्म मलाल से पिछले साल हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत की है। पिछले साल जगदीप को मुंबई में हुए आइफा समारोह में भारतीय सिनेमा में अतुल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया था।

जगदीप को दक्षिण मुम्बई के मझगांव इलाके के सिया क्रबिस्तान में सुबह 11 से 12.00 बजे के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

जगदीप के जाने से बाॅलीवुड में फिर शोक में डूब गया है, सभी बाॅलीवुड स्टार्स जगदीप को श्रद्धांजलि दे रहे हैं,

अजय देवगन ने जगदीप को याद करते हुए ट्वीट किया, “जगदीप साब के गुज़रने की बुरी खबर सुनी. स्क्रीन पर उन्हें देख कर हमेशा एंजॉय किया. उन्होंने दर्शकों को खूब खुशियां दीं. जावेद और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उनकी रूह के लिए दुआ करता हूं.”

अभिनेता तुषार कपूर ने भी जदगीप के गुज़रने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, “”RIP जगदीप साब. हम जैसे लाखों आपके शानदार अभिनय को स्क्रीन पर देखकर बड़े हुए. विरासत के लिए शुक्रिया, और हंसी के लिए भी शुक्रिया.”

मधुर भंडारकर ने जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “दिग्गज अभिनेता जगदीप सर के गुज़रने की खबर सुनकर दुखी हूं. उन्होंने हमें सात दशकों तक एंटरटेन किया. उनके जाहने वाले, जावेद, नावेद और पूरे जाफरी परिवार के लिए गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. आपकी रूह को सुकून मिले.”

बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स के साथ जगदीप जी को उनके चाहनेवालों उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

Share Now

Related posts

Leave a Comment