आज नारी जागरण की अग्रदूत लक्ष्मीबाई केलकर जी का जन्म दिवस है ।6 जुलाई 1905 को इनका जन्म नागपुर में हुआ।इन्होने परम पूजनीय डॉ हेडगेवार जी से प्रेरणा लेकर 1936 में महिलाओं के लिये “राष्ट्र सेविका समिति” नाम के संगठन की स्थापना की ।सभी स्वयंसेविकाएँ उन्हें वंदनीया मौसी जी कहकर पुकारती थी। ये भी RSS की तरह राष्ट्रभक्त महिलाओं का संगठन है जो राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है ।
“समाज का एक महत्त्वपूर्ण घटक होने के नाते स्त्री का परिवार-निर्माण और राष्ट्र-निर्माण में महत्त्वपूर्ण स्थान है। एक स्त्री के संस्कारित होने से पूरा परिवार संस्कारित होता है।’ यह चिन्तन था-राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापिका वन्दनीया लक्ष्मीबाई केलकर का। 27 नवम्बर, 1978 को नारी जागरण की अग्रदूत वन्दनीय मौसीजी का देहान्त हुआ. उन द्वारा स्थापित राष्ट्र सेविका समिति आज विश्व के 25 से भी अधिक देशों में सक्रिय है।
एक बार पुनः तेजस्वी राष्ट्र का पुनर्निर्माण का देखने वाली लक्ष्मीबाई केलकर की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन !