पायल रोहतगी ने एक और विडियो के जरिये किया YRF की कास्टिंग डायरेक्टर पर बड़ा खुलासा | विडियो देखें

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म और बाॅलीवुड माफिया को लेकर पायल रोहतगी भी आये दिन सोशल मीडिया पर अपने विडियो शेयर करती रहती हैं।

अब पायल रोहतगी ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पायल ने एक वीडियो के जरिए कई बातें बताई हैं।

वीडियो में पायल कहती हैं, ‘मैं आपको बताना चाहती हूं कि यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने मुझसे 5000 रुपये मांगे थे एक मुलाकात के, मैं छोटी फिल्मों से बड़ी फिल्मों की तरफ जाना चाहती थी, इसलिए मैं उनसे मिलना चाहती थी। लेकिन शानू ने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया था, बार-बार पीछे पड़ने पर उन्होंने मुझसे 5000 रुपये की मांग की थी”।

पोस्ट देखे:

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1279295177274859526?s=20

बाॅलीवुड में नेपोटीजम के लिए पायल ने करन जौहर को जिम्मेदार ठहराते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें पायल ने करण जौहर को घेरा था और कहा कि “करण जौहर कहते हैं कि वह स्टार्स को ब्रेक देते हैं, तो मैं करण जौहर से पूछना चाहती हूं कि आलिया भट्ट ने ऐसा क्या किया, जो आपने उसे ब्रेक दिया, क्योंकि आलिया को ब्रेक देने से पहले वह सिर्फ महेश भट्ट की दूसरी बीवी की बेटी थी।
वहीं ऐसा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने क्या किया कि आपने उसे ब्रेक दिया”।

पोस्ट देखे:

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1275797974346539008?s=20

Share Now

Related posts

Leave a Comment