दिनांक 5 जुलाई 2020, सुबह देश – राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 5 जुलाई 2020, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें


1. PM Modi ने कहा, हमारा संगठन सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन नहीं है, हमारे संगठन का मतलब है ‘सेवा’।

2. भाजपा के लिए सत्ता लोगों की सेवा का माध्यम है, पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले PM नरेंद्र मोदी।

3. 15 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन पर ICMR की सफाई- कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे, सब नियमों के मुताबिक।

4. US सीनेटर ने PM नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, बोले- चीनी आक्रामकता के खिलाफ भारत का समर्थन करता है अमेरिका।

5. मुंबई में कोरोना के 1180 नए केस सामने आए हैं और 68 लोगों की मौत हुई है। शहर में कुल मामले 82814 हुए। अब तक 4827 लोगों की मौत हो चुकी हैः बीएमसी।

6. 2505 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 97 हजार के पार, अबतक 3000 से अधिक की मौत।

7. महाराष्ट्र में कोरोना के 7074 नए केस सामने आए हैं और 295 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 2,00,064 हुए, अब तक 8671 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र।

8. Coronavirus: देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी, अब तक तीन लाख 94 हजार मरीज हुए ठीक।

9. बिहार CM नीतीश और उनके सचिव समेत 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव।

10. चीन को कड़ा संदेश, LAC पर भारतीय वायुसेना के युद्धक विमानों का ऑपरेशन।

11. मध्य प्रदेश, यूपी और राजस्थान के लिए पासा पलटने वाला साबित होगा चंबल एक्सप्रेसवे: नितिन गडकरी।

12. बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर ली 25 की जान, तीन दिन में 67 की हुई मौत।

Share Now

Related posts

Leave a Comment