दिनांक 4 जुलाई 2020, देश – राज्यों से बड़ी खबरें |

दिनांक 4 जुलाई 2020, देश – राज्यों से बड़ी खबरें


1 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 60 फीसदी के आंकड़े को पार करके 60.73 फीसदी हो गया हैं

2 भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,25,544 हो गई है, जिनमें से 2,27,439 सक्रिय मामले हैं

3 देशभर में 3,79,892 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 18,213 लोगों की मौत हो चुकी है

4 कोरोना वायरस के मद्देनजर मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 13 सितंबर तक के लिए स्थगित: HRD मंत्रालय

5 प्रधानमंत्री मोदी के आईना दिखाते ही तिलमिला गया चीन, बोला- हमें विस्तारवादी कहना गलत

6 पीएम मोदी ने बढ़ाया गलवान घाटी में घायल हुए जवानों का जोश, अस्पताल जाकर की मुलाकात

7 चीन के लिए भारत का साफ संकेत, पीछे हटे वरना हटा दिया जाएगा; देश नहीं भूलने वाला है 20 जवानों की शहादत

8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज BJP सौंपेगी रिपोर्ट, लॉकडाउन के दौरान पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में दी जाएगी जानकारी

9 राजस्थान में कोरोना ने फिर डराया, बाड़मेर में 7 दिन के लिए फिर लॉकडाउन

10 एक दल ने सत्ता के लिए आपातकाल लगाया, दूसरे ने लोगों की जान बचाने के लिये लॉकडाउन लगाया: सिंधिया

11 कोरोना काल में भी ग्रोथ करने वाली दुनिया की 100 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्री, लिस्ट में जगह बनाने वाली भारत की अकेली कंपनी

12 भारत विरोधी बयान देने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री की जा सकती है कुर्सी, कम्युनिस्ट पार्टी ने आज बुलाई अहम बैठक


सोना = – ११२ = ४८०४६
चांदी = – २७ = ४९१७७

Share Now

Related posts

Leave a Comment