दिनांक 3 जुलाई 2020, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें
1. PM मोदी ने मंत्रियों से लिए आत्मनिर्भर भारत पर सुझाव, जल्द होगा अमल।
2. महाराष्ट्र में कोरोना के 6330 ने केस सामने आए हैं और 125 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 1,86,626 हुए, अब तक 178 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र
3. तमिलनाडु मे 4343 नए मामले सामने आए और 57 लोगों की मौत हो गई। राज्य में राज्य में संक्रमितों की संख्या 98,392 हो गई है।
4. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 59.52 फीसदी हो गया है।
5. राजस्थान में कोरोना केस 18427, मरने वाले की संख्या बढ़कर 426, सीएम गहलोत बोले-सरकारी अस्पतालों से किया काबू।
6. चीन के साथ तनाव के बीच 12 सुखोई और 21 मिग-29 विमान खरीदेगा भारत, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी।
7. अप्रैल 2023 से प्राइवेट ट्रेन, रेलवे बोर्ड प्रमुख बोले-किराया हम तय करेंगे, इंजन में एक बिजली मीटर भी, 109 निजी TRAIN चलेंगे।
8. ‘गरीबों की जीवनरेखा छीन रही सरकार, जनता करारा जवाब देगी’, कोरोना, तेल की कीमतों के बाद अब रेलवे के निजीकरण पर राहुल ने पीएम पर साधा निशाना।
9. 6 जुलाई से जनता के लिए फिर से खुलेंगे ताज महल, कुतुब मीनार समेत एएसआई के सभी स्मारक।
10. भारत की चीन को दो टूक- सीमाई इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए समझौतों का पालन करें।
11. ‘फेयर एंड लवली’ का नाम बदलकर ‘ग्लो एंड लवली’ किया गया, ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन ने बदला नजरिया।
12. मुंबई में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी चेतावनी, पुलिस की सलाह- बेवजह घर से बाहर ना निकलें।
13. यूपी : कानपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर फायरिंग, 8 पुलिसकर्मियों की मौत।
14. अचानक LAC पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों का बढ़ाया हौसला, वास्तविक हालात का लिया जायजा।
15. बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर “सरोज खान” के निधन से अमिताभ, माधुरी सहित पूरा बॉलीवुड सदमे में।
सोना = – १०९ = ४८१५८
चांदी = – ६६७ = ४८१०३