“टिक टॉक” के लिए लड़कियों का रोता देख एक भारतीय ने बनाया नया भारतीय एप्प “TUNEMIST”
एक तरफ जहा सरकार ने टिक टॉक समेत 59 चीनी apps को बैन कर दिया है, जिससे काफी लोग परेशान भी हैं और बहोत लोग खुश भी हैं।
इसी परेशानी को दूर करने के लिए अयोध्या के रहने वाले शुभम सिंह ने मात्र 17 वर्ष की उम्र में छोटे शहरों में छुपे हुए टैलेंट को दुनिया के सामने लाने का बीड़ा उठाया है।
इनसे बात करते हुए हमें पता चला की “TUNEMIST” नाम से ऐप लॉन्च होने वाला हैं। अभी ऐप के सारे फीचर्स privacy policy के कारण नही बताये गए हैं, पर इसके फीचर्स टिक टॉक से काफी बेहतर हैं और इसमें बहोत सारी नई चीजें TUNEMIST में देखने को मिलेगी साथ ही यूज़र्स के सारे डिमांड्स को ध्यान में रख कर यह ऐप्प बनाया गया है।
पोस्ट देखें –
उम्मीद है की 10-15 जुलाई के बीच ऐप लॉन्च हो जायेगा, और गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड भी किया जा सकेगा।
शुभम सिंह पिछले 1 महीने से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है और उनकी पूरी कोशीस है की लोगों को वो एक ऐसा प्लेटफार्म दे सकें जहाँ लोग अपना टैलेंट निखार सके।
शुभम सिंह एक सर्टिफाइड एंटरप्रेन्योर है और VD HOSTS CYBER SECURITY, NISH GIFTS और VD DEVELOPERS जैसे अनेक बिज़नेस चला रहे है। आत्मनिर्भर भारत की तरफ ये एक बहोत ही प्रसंशनीय कदम है।