मध्यप्रदेश: सूबे में कैबिनेट विस्तार आज, सिंधिया से जुड़े नेताओं को जगह मिलने की उम्मीद
मध्यप्रदेश में आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है। मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। इससे पहले बीते दिन उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्यप्रदेश के राज्यपाल का भी अतिरिक्त पदभार संभाल चुकी हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सदस्य है। जिसमें अधिकतम 35 विधायकों को मंत्री बनाए जाने की सम्भावना है।
फिलहाल शिवराज समेत कुल 6 सदस्य मंत्रिमंडल में हैं। ऐसे में कैबिनेट में 29 मंत्रियों के लिये जगह खाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के तक़रीबन आठ_ नौ समर्थक नेताओं को मंत्री पद सौंपा जा सकता है।
कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो समर्थक विधायक सूबे की कैबिनट में पहले से शामिल हैं। इन 2 के अलावा आज एदल सिंह कंसाना, बिसाहू लाल सिंह और हरदीप सिंह डंग, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, महेंद्र सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी के साथ राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव के मंत्री बनने की सम्भावना है।
वहीं दूसरी तरफ ये भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि सिंधिया समर्थकों को कैबिनेट में जगह देने से बीजेपी को अपनो की नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है। दरअसल राजेंद्र शुक्ला, हरिशंकर खटीक, अजय विश्नोई और रामपाल सिंह, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गौरीशंकर बिसेन, अरविंद सिंह भदौरिया, विश्वास सारंग, संजय पाठक, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया जैसे तमाम बीजेपी नेता मंत्रिमंडल में जगह मिलने की आस लगाए बैठे हैं।