अश्लील “रसभरी” में छोटी बच्ची के आपत्ति जनक दृश्य पर प्रसून जोशी का फूटा गुस्सा, स्वरा भास्कर की

अश्लील “रसभरी” में छोटी बच्ची के आपत्ति जनक दृश्य पर प्रसून जोशी का फूटा गुस्सा, स्वरा भास्कर की फैंस कर रहे आलोचना 


फेमिनिज्म और महिला सशक्तिकरण पर हमेशा अपनी बेबाकी से राय देने वाली, JNU के टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक और बाॅलीवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस बार अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई अपनी वेब सीरीज “रसभरी” से फैंस की आलोचना का शिकार हो रही हैं।

लोगों ने इस वेब सिरीज़ की तुलना Alt Balaji के Adult वेब सीरीज़ से कर रहे हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन के हेड और लेखक प्रसून जोशी ने भी इस वेबसीरिज के एक सीन को लेकर नाराजगी जताई है, उनको वेबसीरिज के एक सीन से बहुत ही ज्यादा आपत्ति है।

प्रसून जोशी का कहना है कि “इस वेब सीरिज के एक सीन में छोटी बच्ची को आदमियों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए दिखाया गया है, जो बहुत गलत है” ।

प्रसून ने नाराज़गी जताते हुए ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा है कि “दुख हुआ! वेब सिरीज़ #rasbhari में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए, एक चीज़ की तरह दिखाना निंदनीय है. आज वेब सीरीज़ मेकर्स और दर्शक सोचें यहाँ बच्चियों के लिए आप के नज़रिए का सवाल है, यह कला के प्रदर्शन की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी “।

पोस्ट देखे:

प्रसून जोशी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर रसभरी को लेकर बहस छिड़ गई है, कई लोगों प्रसून की ट्वीट से सहमत है।

वहीं जिस दिन से वेबसीरिज का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है उसी दिन से इसका बहुत मजाक उड़ाया जा रहा है।

कुछ यूजर्स ने तो ये भी कहा कि “हमेशा महिलाओं के अधिकार और मान सम्मान पर बोलने वाली स्वरा भास्कर ने बी-ग्रेड टाइप की वेबसीरिज क्या सोच कर कर ली”?

एक यूजर ने लिखा है कि” स्वरा भास्कर के रसभरी में JNU की सच्चाई दिखाईं है जहाँ पढाई की जगह केवल यही सब चलता है”।

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि
“रसभरी में रस बचा कहाँ है सब तो कन्हैया कुमार ने चूस लिया”।

एक और यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि “जल्दी ही तूम सनी लियोनी को भी पीछे छोडोगी”।

Amazon Prime video पर स्वरा भास्कर 8 एपिसोड वाली “रसभरी” वेब सीरिज में मुख्य भूमिका निभा रही है। इसके अलावा इसमें सुनाक्षी ग्रोवर, नीलू कोहली, आयुष्मान सक्सेना, प्रद्यूमन सिंह और चितरंजन त्रिपाठी सहित अन्य कलाकार भी हैं।

Share Now

Related posts

Leave a Comment