आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे युसुफ मेमन की जेल में ही मौत हो गई है। यूसुफ मेमन 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस का एक दोषी था। फरार आरोपी टाइगर मेमन के भाई युसुफ मेमन की शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले के नासिक रोड जेल में मौत हो गई। मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। नाशिक के पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल ने मेमन की मौत की पुष्टि की है।
गौरतलब हो कि युसुफ मेमन का भाई टाइगर मेमन कथित रूप से भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ विस्फोट की साजिश का मास्टरमाइंड था। यूसुफ पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए मुंबई में अल-हुसैनी भवन में अपने फ्लैट और गैरेज के इस्तेमाल करने देने का आरोप लगाया गया था।
टाडा की विशेष अदालत ने युसुफ मेमन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
युसुफ मेमन के एक और भाई याकूब मेमन को 2015 में फांसी दी गई थी, जो मुंबई सीरियल ब्लास्ट में ही दोषी पाया था।
12 मार्च 1993 को मुंबई में विस्फोट के बाद कम से कम 250 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हो गए थे।