करोना महामारी के चलते लॉकडाउन में सभी अपने घर पर बैठे हुए हैं,
बॉलीवुड के स्टार्स भी अपने घरों में कैद है पर सोशल मीडिया के जरिए सभी स्टार्स अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं ।।
हमारे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर ख़ासा एक्टिव रहते हैं और लगातार अपने फ़ैंस के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
करोना के चलते सभी लोग अपना मुंह मास्क में छुपाए घूम रहे हैं,
इसी पर चुटकी लेते हुए अमिताभ जी ने मास्क का हिंदी नाम ढूंढ निकाला है।
Instagram पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो मास्क पहने नज़र आ रहे हैं, इस मास्क पर उनकी फ़िल्म गुलाबो-सिताबो का प्रिंट भी छपा है।
पोस्ट शेयर करते हुए बच्चन जी ने लिखा, ‘मिल गया! मिल गया! मिल गया! बहुत परिश्रम के बाद, MASK का अनुवाद मिल गया! “नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका!’
Instagram पर पोस्ट देखे:
अमिताभ की फ़िल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 12 जून को Amazon Prime Video पर रिलीज़ हुई है।
यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म है ।
इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में आयुष्मान ख़ुराना भी हैं , अमिताभ ने इस फ़िल्म में एक लालची मकान मालिक की भूमिका निभाई है, जबकि आयुष्मान उनके मकान में रहने वाले जिद्दी किराएदार बने हैं।