TikTok यूज़र्स फिल्मी सेलिब्रिटीज़ को प्रसिद्ध गायिका तृप्ति शाक्या ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ। ट्वीट देखें |

एलएसी पर चीन के साथ भारत की मुठभेड़ में जब देश के 20 सैनिक शहीद हो गए और चीन के जबरदस्ती LAC में गलवान तक घुसपैठ करने से भारत की जनता में चाइना के लिए काफी आक्रोश आ गया है, भारतीय लोगों ने चाइनीज प्रोडक्ट और एप्लीकेशन को बाॅयकाट करना शुरू कर दिया।

चाइनीज एप्लीकेशन टिक टॉक पर भारत की आम जनता ही नहीं बल्कि Tv और फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे कलाकार भी एक्टिव है और जो इस एप्लीकेशन को फॉलो करते हैं और एक्टिव भी रहते हैं, इस घटना के बाद जहां आम जनता टिकटाॅक एप्लीकेशन को डिलीट कर अनइंस्टॉल कर रही हैं, वही टीवी फिल्म और म्यूजिक से जुड़े कई कलाकार जो इस ऐप को यूज़ कर रहें हैं और उनके कई million Followers भी हैं, वो अब भी टिक टॉक को पहले के ही तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

“कभी राम बनके कभी श्याम बनके”, “खिलौना माटी का”,” राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा”,” श्याम चूड़ी बेचने आया” और ऐसे बहुत सारे मधुर भक्ति गीतों से पूरे विश्व को भक्ति रस से भिगोने वाली प्लेबैक सिंगर तृप्ति शाक्य भी टिक टॉक को यूज करती थी। उनके टिक टॉक पर लाखों फ़ालोवर भी थे किंतु भारत चीन विवाद के बाद तृप्ति ने अपना टिक टाॅक अकॉउंट डिलीट करके ऍप अनइंस्टॉल कर दिया। तृप्ति को बहुत आश्चर्य है कि टीवी, म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे बडे कलाकार, सिंगर्स इस टिकटाॅक एप्लीकेशन पर अब भी एक्टिव है। कुछ टीवी स्टार्स को छोड़कर बाकि किसी ने भी अपने टिकटाॅक अकाउंट को डिलीट नहीं किया और ना ही कोई ऐसा पोस्ट शेयर किया जहां उन लोगों ने इस ऐप को बैन करने की बात की हो।

 

तृप्ति जी ने अपने इसी पॉइंट ऑफ व्यू को ट्विटर के जरिए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में भारत की आम जनता से सवाल करते हुए लिखा है कि ” ये जो हमारे बॉलीवुड एक्टर्स और सिंगर्स हैं जिनके मिलियंस फॉलोवर्स हैं tiktok पर, इनमें से किसी ने भी इस app को डिलीट करना तो दूर इसको बॉयकॉट करने की भी पहल नहीं की है, मगर आपलोग उन्हीं के गाने और फिल्म्स हिट करेंगे है ना??
ये कैसी देशभक्ति है???

चीनी apps का बहिष्कार क्या केवल आम जनता ही करेगी बॉलीवुड नही करेगा”???
ट्वीट पढ़ें –

Dearfacts अपने रीडर्स से पूछता है कि क्या आपलोगों को तृप्ति शाक्य जी की बात सही नहीं लगती है??
क्या इंडस्ट्री के बडे कलाकारों, सिंगर्स का देश के लिए प्यार और सम्मान सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित है??, क्या फिल्मों के बाहर देश भक्ति से ज्यादा पैसों की अहमियत हो जाती है??

Share Now

Related posts

Leave a Comment