कांग्रेस के नेता जाकिर हुसैन ने भारतीय सेना के मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा को आघात करने वाला अभद्र बयान दिया। जाकिर हुसैन ने अपने एक दोस्त के साथ बातचीत में भारतीय सेना को नीचा दिखने का प्रयास किया है, जिसका ऑडियो क्लिप वायरल हो चूका है। इस क्लिप के सामने आने के बाद जाकिर के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जाकिर हुसैन के इस बेबुनियाद और अभद्र बयान से लद्दाख की कांग्रेस इकाई ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। वहीं, लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कांग्रेस से जाकिर हुसैन को निष्कासित करने की मांग की है।
.@BJP4India lashes out at @INCINdia over the comment made by Cong councilor Zakir Hussain. Listen in to Jamyang Tsering Namgyal (@MPLadakh).
More details by TIMES NOW’s Pradeep Dutta. | #CongTukdeTukdeTape pic.twitter.com/tyKr2rMbOT
— TIMES NOW (@TimesNow) June 19, 2020
‘लेह-लद्दाख के टुकड़े करेगा चीन’
जाकिर हुसैन ने आगे कहा, ‘पेगांग लेक को चीन यदि अपने कब्जे में ले लेता है तो भारत के पास बचता क्या है। चीन आने वाले दिनों में लद्दाख के कई टुकड़े करेगा।’ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की है। जाकिर हुसैन का विवादित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद लद्दाख की कांग्रेस इकाई ने जाकिर के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस का कहना है कि यह जाकिर की निजी सोच और बातचीत है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि जाकिर लद्दाख में कांग्रेस के काउंसलर हैं। जाकिर के इस बयान पर लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कांग्रेस पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया है। भाजपा सांसद ने पूछा है कि कांग्रेस अपने इस नेता को पार्टी से अभी तक निष्कासित क्यों नहीं किया है।
Real face of traitor & anti national ideology of Congress Party can be judged through its elected Councillor of Congress Party in Kargil through this link: https://t.co/ie0Nwwe4eB
To the questions being asked by @RahulGandhi @INCIndia ; answers came from Councillor of DCC Kargil pic.twitter.com/tAShSDLjxm
— Jamyang Tsering Namgyal (@MPLadakh) June 19, 2020
ऑडियो सुने :
https://www.youtube.com/watch?v=VnPEmZUJOI8&feature=youtu.be