दिनांक 19 जून 2020, सुबह देश, राज्यों से बड़ी खबरें |
- डब्ल्यूएचओ की शीर्ष वैज्ञानिक ने कहा- इस साल के अंत तक उपलब्ध हो सकती है कोरोना वैक्सीन।
- राज्यसभा की 24 सीटों के लिए मतदान आज, शाम को ही आएंगे नतीजे।
- नितिन गडकरी बोले- भारत को अब नहीं रहना चाहिए चीन पर निर्भर, सरकार बना रही है नई नीति।
- योग दिवस को लेकर मोदी की अपील, कहा- घर पर परिवार के साथ करें योग,सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल,21 जून को है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।
- राज्यसभा चुनाव : एमपी से सिंधिया और दिग्विजय के जीतने की उम्मीद, राजस्थान में भी तैयारियां पूरी।
- चीन से तनाव पर आज सर्वदलीय बैठक, सोनिया-ममता होंगी शामिल, AAP को न्योता नही।
- तिब्बती PM बोले- गलवान पर चीन का अधिकार नहीं, गलत दावा कर रही है चीनी सरकार।
- मोदी के मंत्री रामदास अठावले बोले चाईनीज फूड का करें बहिष्कार, चीनी रेस्त्रां बैन करे सरकार।
- भारतीय विदेश मंत्रालय की दो टूक, अपनी सीमा में रहे चीन, भारत संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध।
- ईस्टर्न लद्दाख में राजनयिक और सैन्य स्तर पर तनाव कम करने के लिए बातचीत चल रही थी। 6 जून को भी बैठक हुई थी। 15 जून की रात को चीन ने गलवान वैली में यथास्थिति बदलने की कोशिश की विदेश मंत्रालय।
- यह गुप्त मतदान था, इसलिए यह पता नहीं है कि किन 8 देशों ने वोटिंग में हमार साथ नहीं दियाः विदेश मंत्रालय (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के अस्थायी सदस्य बनने पर)।
- भारत सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर विश्व शांति के लिए काम करेंगे। हम अंतराष्ट्रीय नियमों और चार्टरों का पालन करते रहेंगेः विदेश मंत्रालय।
- टिड्डियों से निपटने के लिए बुलाई गई बैठक में शामिल होने से पाकिस्तान ने इनकार कर दिया हैः विदेश मंत्रालय।
- महाराष्ट्र में कल कोरोना के 3752 नए मामले सामने आए और 100 की मौत। राज्य में कुल केस 1,20, 504 हुए। अब तक 60838 अब तक ठीक हो चुके हैंः स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र।
- गुजरात में कल कोरोना के 510 नए केस सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 25660 हुए, अब तक 1592 की मौत स्वास्थ्य विभाग, गुजरात।
- राजस्थान में कल कोरोना के 315 नए केस सामने आए और 17 लोगों की मौत हुई। 275 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 10742 ठीक हो चुके हैं और कुल 330 की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग राजस्थान।
- गुजरात कथावाचक मोरारी बापू के साथ हाथापाई, भगवान कृष्ण के बारे में टिप्पणी को लेकर भड़के पूर्व भाजपा विधायक।
- मणिपुर में सियासी हलचल तेज स्पीकर को हटाने की मांग बाद Congress ने ठोंका सरकार बनाने का दावा, खत लिख राज्यपाल से कहा- बुलाएं विशेष सत्र
- सर्राफा बाजार।
सोना,= + १७ = ४७३५५
चांदी, = – ५७५ = ४७८६१