लॉकडाउन में गुलाबो सिताबो के बाद अब अमेजॉन प्राइम पर 21 जुलाई को विद्या बालन अभिनीत शकुंतला देवी रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में विद्या बालन ” ह्यूमन कंप्यूटर” के नाम से विख्यात भारतीय गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभा रही है। यह फिल्म शंकुतला देवी के जीवन पर आधारित है , हम अपने “Dearfacts” के रीडर्स को शंकुतला देवी के जीवन के बारे में यहाँ कुछ जानकारी दे रहे हैं, शकुन्तला देवी (4 नवम्बर 1929 – 21 अप्रैल 2013) जिन्हें आम तौर पर “मानव कम्प्यूटर” के रूप में जाना जाता है, बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा की धनी एवं मानसिक गणितज्ञ थीं।
उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनका नाम 1982 में ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी शामिल किया गया, शकुंतला देवी ने उस जमाने में मैथ की वंडर गर्ल के तौर पर तहलका मचाना शुरू किया था जब दुनिया में कंप्यूटर के बारे में कोई नहीं जानता था और ऐसे कैलकुलेटर भी तैयार नहीं हुए थे कि जो बड़ी से बड़ी संख्या का सेकेंडों में गुणा, भाग, घटाना या जोड़ना कर दें, लेकिन शकुंतला जब ये काम तुरंत जुबानी कर दिखाती थीं तो लोग चकित रह जाते थे |
एक कुशल गणितज्ञ होने के साथ ही वो ज्योतिष शास्त्र की जानकार, सामाजिक कार्यकर्ता (एक्टिविस्ट) और लेखिका भी थीं। उन्होंने कुछ किताबें भी लिखीं- ‘द जॉय ऑफ नंबर्स’, ‘एस्ट्रोलॉजी फॉर यू’, ‘परफेक्ट मर्डर’ और ‘द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल्स’ |
विद्या के साथ इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा है जो विद्या की बेटी का किरदार निभा रहीं हैं
सान्या मल्होत्रा का अभिनय इसके पहले आप दंगल और बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्मों में देख चुके हैं,
फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है जो “लंदन परिस न्यू यॉर्क” और “वेटिंग” जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं।
लाँकडाउन मे घर बैठे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर लुफ्त उठाइए नई फिल्मों का ।