आज के दिन यानि शुक्रवार को अचानक से सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ वायरल होने लगी जिसके मुताबिक महाराष्ट्र में फिर से पूरी तरह से लॉकडाउन लगाये जाने की अफवाह उड़ रही है। यह न्यूज़ इतनी वायरल हुई है की प्रशासन तक इसकी खबर पहुंच गयी है। राज्य सरकार ने इस वायरल मैसेज का खंडन करते हुए कहा की ऐसे किसी अफवाह पर ध्यान ना दें और कही भी भीड़ ना इकट्ठा करें।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की यह वायरल वीडियो या ख़बर सिर्फ एक अपवाह मात्र है। राज्य सरकार की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस वायरल न्यूज़ में cnn चैनल की वीडियो का भी समावेश है जिसमे पूर्णतः लॉकडाउन की बात कही गयी है।
उद्धव ठाकरे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उद्धव ठाकरे ने “मुम्बई – महाराष्ट्र में फिर से Complete Lockdown” का खंडन किया है | उन्होंने कहा अफवाहों पर बिलकुल ध्यान न दें।
उद्धव ठाकरे के अनुसार “मिशन बिगिन अगेन” ही जारी है। बुधवार को उद्धव ठाकरे द्वारा कम्पलीट लॉकडाउन के विषय में कही गयी बात महज एक चेतावनी थी। उद्धव ठाकरे ने जनता से आवाहन किया है की वे इन अपवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें।
ट्वीट देखे :
The lockdown has not been reimposed. CM Uddhav Balasaheb Thackeray has appealed to the people to refrain from crowding. He has earnestly requested them to follow the Govt’s instructions and take necessary precautions to stay safe and take care.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 12, 2020
आदित्य ठाकरे ने भी लोगो से ट्वीट के जरिये अपील की है की ऐसे वायरल न्यूज़ को मानकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें। आदित्य ठाकरे का ट्वीट देखे :
Please do not give into fake news about lockdown. As of now, Begin Again is in motion. @CMOMaharashtra Uddhav Thackeray ji has appealed to all citizens to ensure social distancing, so as to not get even close to a lockdown. Safety of citizens is and will be the only parameter.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 12, 2020