समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी बेरोजगारी और भुखमरी से निपटने के लिए कुछ नहीं कर रही है। और कुछ दिनों के बाद बिहार चुनाव नजदीक है। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि तब “स्टार प्रचारक” भी उड़ान भरना शुरू करेंगे।
बढ़ती बेरोजगारी को आत्महत्या के मामलों से जोड़ते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट करके ये आरोप लगाया है कि बीजेपी व्यस्त है, चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और बेरोजगारी की समस्या से निपटने में दिलचस्पी नहीं ले रही है।
उप्र में आज बेरोज़गारी आत्महत्याओं के रूप में एक भयावह समस्या बन गयी है. कोरोना के सच को झुठलाकर चुनाव में व्यस्त हो गयी भाजपा बेरोज़गारी व भुखमरी को जब समस्या ही नहीं मान रही है तो समाधान क्या करेगी. बिहार चुनाव आते ही कुछ दिनों बाद तो प्रदेश के ‘स्टार प्रचारक’ भी उड़ चलेंगे. pic.twitter.com/8aZCyJRj8N
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 10, 2020
आपको बता दें कि प्रवासी मजदूरों के आत्महत्या करने के कुछ मामले सामने आए हैं, जो हाल ही में अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश लौट आए थे।
मनरेगा में आज भी लूटने में कोई खास अंतर नहीं है पहले सेसिर्फ रास्ते बदले गए है